SBI स्कीम में और फायदा! ₹5 लाख जमा पर सिर्फ ब्याज से ₹2.16 लाख तक कमाई, साथ में ₹1.5 लाख का टैक्स डिडक्शन
SBI FDs Rates 2022: SBI ने 13 दिसंबर 2022 से अगल-अलग मैच्योरिटी वाले जमा पर ब्याज दरों में 65 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. इसमें 5 साल की FD पर रेगुलर कस्टमर्स को 6.25 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है.
SBI FDs Rates 2022: महंगाई को काबू करने के लिए दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में इजाफा देखने को मिल रहा है. रिजर्व बैंक (RBI) भी इस साल अबतक रेपो रेट में 225 बेसिस प्वाइंट (2.25%) की बढ़ोतरी कर चुका है. इसके चलते बैंक लगातार कर्ज महंगा कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट आकर्षित करने के लिए जमा दरों (FD Rates) में भी इजाफा कर रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 13 दिसंबर 2022 से अगल-अलग मैच्योरिटी वाले जमा पर ब्याज दरों में 65 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. इसमें 5 साल की FD पर रेगुलर कस्टमर्स को 6.25 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है.
SBI: ₹5 लाख जमा पर 5 साल में कितनी इनकम
FD Calculator के मुताबिक, SBI की बैंक एफडी में अगर आप 5 लाख रुपये की FD 5 साल के लिए करते हैं, रेगुलर कस्टमर को 6.10 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर करीब 6.82 लाख रुपये मिलेगा. यानी, 1.82 लाख रुपये ब्याज से फिक्स्ड इनकम होगी. वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये के लिए 5 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्हें मैच्योरिटी पर 7.16 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे. यानी, 5 साल में 2.16 लाख रुपये से ज्यादा की निश्चित आमदनी बतौर ब्याज होगी. SBI की संसोधित ये ब्याज दरें 13 जून 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. वहीं, अगर एसबीआई स्टाफ इसी टेन्योर के लिए डिपॉजिट कराते हैं तो उन्हें 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
SBI Wecare स्कीम में सीनियर सिटीजंस को ज्यादा फायदा
सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने वाली SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम में '5 साल या उससे ज्यादा' की टेन्योर के रिटेल टर्म डिपॉजिट आम एफडी के मुकाबले 0.30 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है. बैंक पहले ही अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को आम कस्टमर्स के मुकाबले 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है. इस तरह इस स्कीम के अंतर्गत निवेश करने पर सिटीयर सिटीजंस को 0.80 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. बता दें, कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सीनियर सिटीजंस के लिए मई 2020 में 'SBI वीकेयर डिपॉजिट' लॉन्च किया था.
सेक्शन 80C में 1.5 लाख तक टैक्स डिडक्शन
बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. टैक्स सेविंग्स और फिक्स्ड इनकम के चलते सैलरीड क्लास और सीनियर सिटीजन में बैंक एफडी काफी पॉपुलर स्कीम है. अगर आपकी इनकम टैक्स दायरे में नहीं आती है, तो फॉर्म 15G और 15H फाइल करके FD पर टैक्स देनदारी से बच सकते हैं.
(नोट: FD पर मिलने वाले ब्याज दरों की जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें