SBI देगा FD पर ज्यादा ब्याज; चेक करें 211 दिन से लेकर 3 साल तक के जमा पर कितना होगा फायदा
SBI FD rates 2022: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 211 दिन से 3 साल से कम की FDs पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके बाद से मार्केट में जारी अनिश्चितता के दौर में निवेशकों के लिए एफडी में पैसा लगाना पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है.
SBI FD rates 2022: महंगे होते कर्ज के साथ-साथ बैंक अपने डिपॉजिट यानी जमा पर ब्याज दरों में भी इजाफा कर रहे हैं. हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 211 दिन से 3 साल से कम की अलग-अलग मैच्योरिटी वाली FDs पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके बाद से मार्केट में जारी अनिश्चितता के इस दौर में निवेशकों के लिए एफडी में पैसा लगाना पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है. आइए जानते हैं बड़े कॉमर्शियल बैंक SBI में अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए की डिपॉजिट पर पहले से कितना ज्यादा फायदा होगा.
SBI FD: 211 दिन से लेकर 1 साल के कम
SBI ने 211 दिन और 1 साल से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरें 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.60 फीसदी सालाना कर दिया है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.10 फीसदी हो गई हैं. इस तरह अब इस मैच्योरिटी पर बैंक कस्टमर्स को 20 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई दरें 14 जून 2022 से 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर लागू हैं.
SBI FD: 1 साल से लेकर 2 साल से कम
SBI ने 1 साल और 2 साल से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरें 5.10 फीसदी से बढ़ाकर 5.30 फीसदी सालाना कर दिया है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई हैं. इस तरह अब इस मैच्योरिटी पर कस्टमर्स को 20 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई दरें 14 जून 2022 से 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर लागू हैं.
SBI FD: 2 साल से लेकर 3 साल से कम
SBI ने 2 साल और 3 साल से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरें 5.20 फीसदी से बढ़ाकर 5.35 फीसदी सालाना कर दिया है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.70 फीसदी से बढ़कर 5.85 फीसदी हो गई हैं. इस तरह अब इस मैच्योरिटी पर कस्टमर्स को 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई दरें 14 जून 2022 से 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर लागू हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें