हर मां-बाप अपनी बेटी के भविष्‍य के लिए पैसे जोड़ना चाहता है ताकि उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी का खर्च आसानी से पूरा हो सके. बचत और निवेश के वैसे तो तमाम विकल्‍प मौजूद हैं लेकिन अगर आप रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं तो मोदी सरकार की यह योजना  बेहतरीन रिटर्न देने के साथ ही इनकम टैक्‍स बचाने में भी मददगार है. हम बात कर रहे हैं सुकन्‍या समृद्धि योजना की. सुकन्‍या समृद्धि योजना पर न सिर्फ पीपीएफ की तुलना में ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है बल्कि यह आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 रुपये तक के निवेश पर कर में कटौती का लाभ भी देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल रहा है 8.5 फीसदी का रिटर्न

सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत अभी 8.5 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. जबकि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर अभी 8 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. पैसों में बढ़ोतरी के नजरिए से यह योजना सबसे अच्‍छी है. इसकी ब्‍याज दरें हर तिमाही के लिए तय की जाती हैं. मौजूदा ब्‍याज दर 1 अक्‍टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक के लिए प्रभावी है.

सुकन्‍या समृद्धि योजना के फायदे नहीं हैं कम

जब से मोदी सरकार ने सुकन्‍या समृद्धि योजना की घोषणा की है तब से इसपर पीपीएफ की तुलना में ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है. इसमें जमा की जाने वाली राशि पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की राशि पर कटौती का लाभ मिलता है. न केवल इस पर मिलने वाले ब्‍याज बल्कि मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री होती है.

कब निकाल सकते हैं सुकन्‍या समृद्धि योजना के खाते से पैसे

बेटी के 18 साल के होने से पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते. उसके 21 साल के होने पर अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है. बेटी के 18 साल पूरे करने के बाद आपको आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है. मतलब आप खाते में जमा रकम का 50% तक निकाल सकते हैं. दुर्भाग्‍य से अगर बच्‍ची की मृत्‍यु हो जाती है तो खाता तुरंत बंद हो जाएगा. ऐसे मामले में खाते में पड़ी रकम अभिभावक को दे दी जाती है.

सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत खाता की शर्त

आप यह खाता तभी खुलवा सकते हैं जब आप लड़की के प्राकृतिक या कानूनन अभिभावक हों.

आप एक बेटी के नाम से एक ही खाता खुलवा सकते हैं. कुल मिलाकर आप दो बेटियों के नाम यह खाता खुलवा सकते हैं लेकिन अगर दूसरी बेटी के जन्‍म के समय आपको जुड़वां बेटी होती है तो आप तीसरा खाता भी खुलवा सकते हैं.

कितने पैसे करवा सकते हैं जमा

सुकन्‍या समृद्धि योजना के खाते में आप शुरू में न्‍यूनतम 1,000 रुपए जमा करवा सकते हैं. इस खाते में एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा करवाया जा सकता है. अगर आप किसी साल न्‍यूनतम राशि जमा नहीं करवाते हैं तो अगली बार पैसे जमा करवाते समय 50 रुपए की पेनाल्‍टी देनी होगी.

सुकन्या समृद्धि पर जी बिजनेस का ये वीडियो भी देखें