Sarkari scheme: अगर आप इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित होगी. (Investment Planning) यहां हम बात कर रहे हैं, पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम (Term Deposti Scheme)के बारे में, जो कि आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. इस सरकारी स्कीम में पैसा लगाने में कोई रिस्क नहीं होता, साथ ही ये एकदम सुरक्षित होती है. टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) का फायदा आपको बैंक के अलावा डाकघर से भी मिलता है. बस फर्क ये है कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) में आपकी इन्वेस्टमेंट्स हमेशा सुरक्षित रहती है और वापसी मिलने की भी गारंटी रहती है. आइए जानते हैं इस सरकारी टर्म डिपॉजिट स्कीम के बारे में, जिसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Post Office में आप 1 से 5 साल तक की Term Deposit खुलवा सकते हैं. ये एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) है. बता दें बैंक ने जनवरी से लेकर मार्च 2022 तिमाही तक अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब ये कि जो अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में ब्याज मिलता था, वो ही अब मिलता रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 लाख निवेश पर पाएं 139407 रुपए

पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में 5 साल के लिए 6.7 फीसदी सालाना मिलता है. इसका मतलब ये कि अगर कोई व्यक्ति 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड वाले Term Deposit में 1 लाख रुपए जमा कर अकाउंट खुलवाता है, तो उसे 5 साल बाद TD के Interest Rate के हिसाब से 139407 रुपये रिटर्न में मिलेंगे. वहीं एक साल, 2 साल और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी सालाना मिलता है.

​कौन खुलवा सकता है अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कोई भी भारतीय सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है. वहीं जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है या फिर वो दिमागी रूप से कमजोर है, वो भी इसमें अकाउंट खुलवा सकता है. अकाउंट ओपन करने के लिए आप इसमें 1000 रुपए से शुरू करते कितनी भी अमाउंट लगा सकते हैं. इसके अलावा 5 साल की पोस्‍ट ऑफिस TD में इन्वेस्ट को आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

Premature Closing के नियम

इस स्कीम को आप 6 महीने पूरे हो जाने के बाद क्लोज कर सकते हैं. वहीं अगर आप 6 महीने बाद से लेकर अकाउंट के 12 माह पूरे होने तक अगर TD को बंद कराते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस Savings Scheme की ब्याज दर लागू होगी, न कि टर्म डिपॉजिट की.

​पोस्‍ट ऑफिस TD पर क्या मिलती हैं सुविधाएं

  • इस पर आपको नॉमिनेशन सर्विस
  • अकाउंट को पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की सुविधा
  • पोस्ट ऑफिस एक, TD अकाउंट अनेक
  • सिंगल अकाउंट को ज्वॉइंट में या ज्वॉइंट अकाउंट को सिंगल में कन्वर्ट कराने की सुविधा
  • अकाउंट एक्सटेंड कराने की सुविधा
  • इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग सुविधा