पहली नौकरी में ही खरीद सकते हैं कार, जानिए कार लोन के बारे में जरूरी बातें
अगर आप सोच रहे हैं कि कार लोन लेने के लिए बहुत अधिक सैलरी होनी चाहिए, तो ऐसा नहीं है. कम से कम 18000 रुपये महीने सैलरी वाले लोग कार लोन ले सकते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि कार लोन लेने के लिए बहुत अधिक सैलरी होनी चाहिए, तो ऐसा नहीं है. कम से कम 18000 रुपये महीने सैलरी वाले लोग कार लोन ले सकते हैं. अगर आपकी नेट मंथली इनकम 18000 से अधिक है, तो आप कार लोन लेने के लिए योग्य हैं. कार लोन के लिए मिनिमम ब्याज की दर 9.25% प्रतिशत है, और बैंक तथा केस के अनुसार इसमें अंतर आ सकता है. अगर आप नई कार नहीं खरीद सकते हैं, तो पुरानी कार भी लोन लेकर खरीदी जा सकती है.
कार लोन की शर्तें
कार लोन लेने के लिए 18 से 65 साल के बीच उम्र होनी चाहिए और अधिकतम 50 लाख रुपये तक कार लोन लिया जा सकता है. कुछ बैंक 21 साल की उम्र से पहले कार लोन नहीं देते हैं. लोन की राशि कार की कीमत और आपकी सैलरी पर निर्भर करती है. नौकरी करने वालों के साथ ही अपना काम करने वाले भी कार लोन ले सकते हैं. हालांकि कार लोन लेने के लिए कम से कम 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न होना चाहिए. आपकी इनकम प्रूफ को तौर पर सैलरी स्लिप या फार्म 16 देना होगा.
सिबिल स्कोर
कार लोन के लिए सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए. आमतौर पर बैंक इससे कम सिबिल स्कोर वालों को कार लोन नहीं देते हैं. आमतौर पर बैंक कुल कीमत का 80 प्रतिशत लोन देते हैं, लेकिन कुछ मामलों में 90 प्रतिशत तक लोन दिया जा सकता है.