सहारा क्रेडिट समितियों के निवेशकों के लिए खबर, Aadhaar Authentication के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
Sahara Investors: सहारा की अलग-अलग सहकारी समितियों के निवेशकों की पहचान और सत्यापन के लिए आधार का इस्तेमाल हो सकेगा. सहकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को इसे लेकर नोटीफिकेशन जारी किया था.
सहकारिता मंत्रालय ने सहारा की क्रेडिट समितियों में निवेशकों के लिए अपडेट दिया है. अब सहारा की अलग-अलग सहकारी समितियों के निवेशकों की पहचान और सत्यापन के लिए आधार का इस्तेमाल हो सकेगा. सहकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को इसे लेकर नोटीफिकेशन जारी किया था. इसका मतलब है कि सहारा की कोऑपरेटिव सोसाइटियों में जिन निवेशकों का बकाया फंसा हुआ है, उनके रिफंड प्रोसेस के दौरान उनका वेरिफिकेशन करने के लिए आधार का प्रमाणन किया जाएगा.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सहकारिता मंत्रालय को सहारा समूह की क्रेडिट समितियों (सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज़ सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकत्ता और स्टार्स मल्टीपर्पज़ कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद) के जमाकर्ताओं का जो वैध बकाया है, उसे बांटने के लिए रिफंड प्रोसेस के दौरान ऑनलाइन पोर्टल या e-KYC के जरिए आधार आधार ऑथेंटिकेशन के लिए अधिकृत किया जाता है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:24 PM IST