ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन बनाइए सुरक्षित, फॉलो करें ये 10 टिप्स; साइबर अटैक से रहेंगे सेफ
Online Banking Security Tips: हर दिन ऑनलाइन बैंक फ्रॉड के मामले सामने आते हैं. फ्रॉड से बचने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को भी ऑनलाइन फ्रॉड से सचेत करते हैं और समय-समय पर सिक्युरिटी टिप्स देते हैं.
Online Banking Security Tips: बैंक ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा से ट्रांजैक्शन को काफी सरल और सुविधाजनक हो गया है. बढ़ते ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन के साथ-साथ बैंक फ्रॉड का भी खतरा बढ़ रहा है. हर दिन ऑनलाइन बैंक फ्रॉड के मामले सामने आते हैं. फ्रॉड से बचने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को भी ऑनलाइन फ्रॉड से सचेत करते हैं और समय-समय पर सिक्युरिटी टिप्स देते हैं. सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए 10 ऑनलाइन बैंकिंग सिक्युरिटी टिप्स दिए हैं.
संदिग्ध पॉप अप से सावधान रहें
ग्राहक जब भी ब्राउजिंग करें, संदिग्ध दिखने वाले पॉप अप से हमेशा सावधान रहें. क्योंकि इनसे मैलवेयर का खतरा हो सकता है.
सेफ पेमेंट गेटवे की जांच करें
ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) में सिक्युरिटी सुनिश्चित करने के लिए हमेशा सेफ पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें. ऑनलाइन पेमेंट से पहले एक सुरक्षित पेमेंट गेटवे (URL & https://- पैड लॉक सिम्बल) की जांच कर लें.
ई-मेल मैसेज से वेबसाइट पर न जाएं
किसी वेबसाइट पर जाने के लिए कभी भी किसी ई-मेल मैसेज के किसी लिंक पर क्लिक न करें. ई-मेल के लिंक में वायरस या मैलवेयर अटैक का खतरा हो सकता है.
URL टाइप करके ही बैंक वेबसाइट पर पहुंचे
कस्टमर हमेशा अपने एड्रेस बार में URL टाइप करके ही अपनी बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन करें.
पासवर्ड में पर्सनल पासफ्रेज का इस्तेमाल करें
कस्टमर हमेशा अपना पासवर्ड बनाते समय पर्सनल पासफ्रेज का इस्तेमाल करें. इसे उदाहरण से समझते हैं, जैसे, I Like Red Color इसे अगर पासवर्ड बनाते हैं, तो इसे iLIke3Red@cOLor इस तरह बना सकते हैं.
पिन, कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर रखें गोपनीय
कस्टमर्स को हमेशा से यह सलाह है कि वे अपना पर्सनल आईडेटिटिकेशन नंबर (PIN), पासवर्ड, क्रेडिट, डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर समेत अन्य सभी पर्सनल डेटा गोपनीय रखें. इसे किसी दूसरे के साथ साझा न करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पासबुक, चेकबुक, KYC डॉक्यूमेंट की कॉपी न करें शेयर
कस्टमर कभी अपने बैंक पासबुक, चेकबुक, बैंक स्टेटमेंट, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अजबनी लोगों या बिना जरूरत किसी के साथ साझा न करें.
टू फैक्टर अथॉंटिकेशन का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) में जहां एडिशनल सिक्युरिटी के लिए एक्ट्रा सर्विस उपलब्ध है, तो उस समय टू फैक्टर अथॉंटिकेशन का इस्तेमाल करें.
फ्री गिफ्ट, प्राइज के झांसे में न आएं
कभी भी फ्री गिफ्ट, लकी ड्रॉ, प्राइस के झांसे में न आएं. पुरस्कार जीतने या लकी ड्रॉ के लालच में किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल बैंक डीटेल या संवदेनशील जानकारी साझा न करें. इस तरह के ऑफर में हमेशा बैंक फ्रॉड का खतरा रहता है.
डिवाइस में गैरजरूरी ऐप या सॉफ्टवेयर न रखें
कस्टमर्स को यह सलाह है कि वे अपने पर्सनल डिवाइस (कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल) में कभी भी गैरजरूरी या बेवजह किसी ऐप या सॉफ्टवेयर को इन्स्टॉल न करें.