Fixed Deposits में निवेश करने का सही है मौका, बैंक जल्द ही घटा सकते हैं जमा की दरें
Fixed Deposits: अर्थशास्त्रियों का मानना है कि बैंक एक तरफ जहां होम और कार लोन की ब्याज दरें घटाएंगे वहीं जमा दरें यानी डिपॉजिट रेट्स में भी देर-सबेर कटौती करेंगे
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा ब्याज पाने का मौका कुछ ही हफ्तों का हो सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद अर्थशास्त्रियों का मानना है कि बैंक एक तरफ जहां होम और कार लोन की ब्याज दरें घटाएंगे वहीं जमा दरें यानी डिपॉजिट रेट्स में भी देर-सबेर कटौती करेंगे. इसलिए, अगर आप निवेश के सुरक्षित विकल्प, बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो बेहतर ब्याज अर्जित करने का यह मौका न गंवाएं.
क्रिसिल के प्रमुख अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी कहते हैं कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद तार्किक रूप से बैंक लोन की ब्याज दरों के साथ-साथ डिपॉजिट रेट्स भी घटाते हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों के पास अभी अच्छी मार्जिन है इसलिए कर्ज की दरें जल्द कम होंगी हालांकि डिपॉजिट की दरें घटने में थोड़ा समय लग सकता है. उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि बैंकों को लोन ग्रोथ के साथ-साथ फंड जुटाने पर भी ध्यान देना है.
एसबीआई की पूर्व प्रमुख अर्थशास्त्री बृंदा जागीरदार ने कहा कि रेपो रेट घटने के बाद बैंकों पर होम और कार लोन की ब्याज दरें घटाने का दबाव है. हालांकि, जमा दरों में बैंक जल्दबाजी में कटौती नहीं करेंगे. इसमें अभी वक्त लग सकता है.
अभी टैक्स सेविंग का सीजन है. अगर आप सुरक्षित रूप से धारा 80सी के तहत कटौती का लाभ पाना चाहते हैं तो बैंकों के टैक्स सेविंग एफडी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इनकी लॉक-इन अवधि 5 साल होती है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर अभी बेहतर जमा दर ऑफर कर रहे हैं.
बैंक | जमा दर | मैच्योरिटी पर कितने हो जाएंगे 10,000 रुपये |
आईडीएफसी बैंक | 8.25 | 15042.64 |
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक | 8.00 | 14859.47 |
डीसीबी बैंक | 7.75 | 14678.43 |
लक्ष्मी विलास बैंक | 7.75 | 14678.43 |
आरबीएल बैंक | 7.60 | 14,570.81 |
आपको बता दें कि ज्यादातर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर चौथाई फीसदी अधिक ब्याज दरों की पेशकश करते हैं.