रिटायरमेंट के दौरान सबसे ज्‍यादा काम आपका पैसा ही आता है. उस समय आपके शरीर में इतनी ताकत नहीं होती है कि आप बहुत ज्‍यादा काम कर सकें. इसलिए बुद्धिमानी इसी में है कि आप अपनी यंग एज में ही इतना पैसा जुटा लें कि बुढ़ापे को चैन से गुजार सकें. अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सिक्‍योर करना चाहते हैं, तो 30 की उम्र से ही कुछ ऐसी Strategies पर काम करना चाहिए, जिनसे आपको ओल्‍ड एज में किसी तरह की समस्‍या न हो.

जरूरत का अनुमान लगाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Retirement Planning करते समय सबसे पहले आपको ये अनुमान लगाने की जरूरत है कि बुढ़ापे में आपको किन-किन खर्चों की जरूरत होगी. यानी आपको कितना पैसा चाहिए होगा. जैसे मान लीजिए आज आपकी उम्र 30 साल है तो 60 की उम्र में हर चीज की कीमत कहीं ज्‍यादा होगी. अगर आज एक पिज्‍जा 500 रुपए का मिलता है, तो तब ये कम से कम 1000 तक मिलेगा. इस हिसाब से अंदाजा लगाएं कि आपके खर्चे कितने होंगे. अगर आपको इसका अंदाजा रहेगा तो आप पैसों की बचत उसी हिसाब से कर पाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

निवेश करें

अपनी कमाई में से अभी से रुपए बचाने की आदत डालें. आपकी हर महीने की गई बचत को आप किसी सही जगह पर निवेश करें. आज के समय में आपको एसआईपी में जरूर निवेश करना चाहिए. अगर आप 30 की उम्र में भी एसआईपी में निवेश करते हैं, तो अच्‍छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. आप एसआईपी में 25 से 30 सालों के लिए निवेश करें. जितना लंबा निवेश होगा, उतना ही कंपाउंडिंग का फायदा होगा. 25 से 30 सालों का निवेश आपको करोड़पति भी बना सकता है. 

बचत का नियम

बचत के लिए 50-30-20 का नियम अपनाएं. इस नियम के अनुसार आप कमाई का 50 फीसदी हिस्‍सा घर के जरूरी खर्च के लिए निकालें. 30 प्रतिशत अपने शौक पूरे करने के लिए और 20 फीसदी की बचत करके निवेश करें. अगर आप 60 हजार रुपए महीने कमाते हैं तो इस नियम के हिसाब से 30 हजार आप जरूरी खर्चों के लिए निकालें, 18 हजार रुपए से अपने शौक पूरे कर सकते हैं और 12 हजार को निवेश करें. अगर आप हर महीने 12 हजार रुपए 20 सालों तक भी एसआईपी में लगाते हैं, तो 20 साल में ही आप 1 करोड़ से ज्‍यादा कमा सकते हैं.

वित्‍तीय सलाहकार की मदद

आप पैसों की बचत और निवेश के लिए वित्‍तीय सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं. वे आपको इस मामले में बेहतर रणनीति तैयार करने में मदद कर सकते हैं. इससे आप रिटायमेंट पोर्टफोलियो को आसानी से मैनेज कर पाएंगे.