Investment Tips: निवेश का ये मंत्र समझ लिया तो बुढ़ापे पर होगी बल्ले-बल्ले, रिटायरमेंट के बाद मौज से कटेगी जिंदगी
Retirement Planning: अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए मोटी रकम जोड़ना चाहते हैं तो यहां जानिए निवेश का खास फॉर्मूला जो आपको बुढ़ापे तक करोड़ों का मालिक बना देगा.
Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद हर कोई एक कंफर्टेबल लाइफ बिताना चाहता है. लेकिन इसके लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है. बुढ़ापे पर तो आपका शरीर बहुत मेहनत करके पैसे कमाने के लायक नहीं रहता, इसलिए समझदारी इसी में हैं कि नौकरी के समय पर ही रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर दी जाए. आप जितनी जल्दी ये शुरुआत करेंगे, उतना ज्यादा समय आपको बुढ़ापे के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए मिल जाएगा और आप उतना ज्यादा रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) जोड़ सकेंगे. अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए मोटी रकम जोड़ना चाहते हैं तो यहां जानिए निवेश का खास फॉर्मूला जो आपको बुढ़ापे तक करोड़ों का मालिक बना देगा.
10 Percent for Retirement का फॉर्मूला करेगा काम
10 Percent for Retirement के फॉर्मूले के हिसाब से अपनी पहली कमाई के साथ ही अपनी सैलरी का 10 फीसदी आप निवेश करना शुरू करें, चाहे आपकी सैलरी कम हो या ज्यादा. उसके बाद हर साल उसमें 10 प्रतिशत के हिसाब से इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते जाएं. उदाहरण से समझिए- मान लीजिए कि आपकी पहली सैलरी 30,000 रुपए है, तो आप पहली सैलरी के साथ ही 30,000 का 10 फीसदी यानी 3,000 रुपए निवेश करना शुरू करें. एक साल बाद 3,000 में 10 फीसदी के हिसाब से 300 रुपए और एड कर दें. इस तरह हर साल निवेश की रकम का 10 फीसदी उसमें बढ़ाते रहें और इसे रिटायरमेंट की उम्र तक जारी रखें.
कैसे बनेंगे करोड़ों के मालिक
10 Percent for Retirement के फॉर्मूले के हिसाब से आपने 25 साल की उम्र पर अपनी पहली कमाई के हिसाब से 3,000 रुपए को SIP में निवेश करना शुरू किया. 35 साल बाद आप 60 साल के होंगे. ऐसे में आपने इस निवेश को हर साल 10 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाते हुए लगातार 35 साल तक जारी रखा. ऐसे में 35 साल में आप कुल 97,56,877 रुपए निवेश करेंगे. एसआईपी में औसतन 12 फीसदी के हिसाब से 4,35,43,942 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 35 साल बाद आप कुल 5,33,00,819 रुपए के मालिक होंगे. वहीं अगर आप निवेश को इसी फॉर्मूले के साथ 30 साल तक जारी रखते हैं, तो भी 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 2,65,02,371 रुपए आसानी से एसआईपी के जरिए जोड़ सकते हैं.