RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई के एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (SVC Co-operative Bank Ltd) 3.3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) में एटीएम कार्ड (ATM card) के लिए एनुअल मेंटेनेंस चार्ज ले रहा था.

इस वजह से लगा जुर्माना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 मार्च, 2021 को बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में आरबीआई (RBI) द्वारा किए गए निरीक्षण और जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट, निरीक्षण रिपोर्ट और उससे संबंधित जांच से अन्य बातों के साथ-साथ पता चला कि बैंक ने बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट में एटीएम कार्ड के लिए एनुअल मेंटेनेंस चार्ज लगाया था.

ये भी पढ़ें- Maharatna Company ने इस कंपनी के अधिग्रहण की बोली जीती, 1 साल में 41% रिटर्न, बुधवार को शेयर पर रखें नजर

इसके चलते बैंक को एक नोटिस जारी किया गया जिसमें उसे कारण बताने को कहा गया कि आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन न करने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए. RBI ने कहा, नोटिस पर बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद, आरबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि बैंक पर आरबीआई निर्देशों का अनुपालन न करने का आरोप साबित हुआ और जुर्माना लगाना लाजमी हो गया.

आरबीआई (RBI) के बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई नियामक अनुपालन में कमी पर आधारित है और इसका मकसद बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है.

ये भी पढ़ें- पैसा रखें तैयार! 30 अक्टूबर को खुलेगा Stationery कंपनी का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें