RBI के UDGAM पोर्टल से पता करें कितने हैं Unclaimed Account, यहां जानिए Step-By-Step पूरी प्रोसेस
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हाल ही में UDGAM नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया है. इसके जरिए आप ऐसे अकाउंट्स की जानकारी ले सकते हैं, जिनका किसी ने दावा नहीं किया है यानी जो अनक्लेम्ड हैं. एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये पोर्टल काम कैसे करेगा. आइए जानते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हाल ही में UDGAM नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया है. इसके जरिए आप ऐसे अकाउंट्स की जानकारी ले सकते हैं, जिनका किसी ने दावा नहीं किया है यानी जो अनक्लेम्ड हैं. UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) की मदद से लोगों के कई बैंकों में पड़ी ऐसी रकम ढूंढने में आसानी होगी, जिसका किसी ने दावा ही नहीं किया है. हालांकि, एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये पोर्टल काम कैसे करेगा. आइए जानते हैं.
ऐसे सर्च करें अनक्लेम्ड अकाउंट
सबसे पहले आपको उदगम पोर्टल की वेबसाइट https://udgam.rbi.org.in/ पर जाना होगा. वहां पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर एक पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपके सामने कई जानकारियां डालने के लिए एक पेज खुल जाएगा.
सबसे पहले चुनें कैटेगरी
अनक्लेम्ड अकाउंट सर्च करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि आप कैटेगरी सही चुनें. आपको ऊपर की तरफ Individual और Non-Individual कैटेगरी दिख रही होगी. एक अकेले शख्स का अकाउंट सर्च करना है तो आपको Individual कैटेगरी के तहत सर्च करना होगा. वहीं अगर आप किसी हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली, पार्टनरशिप फर्म, प्रॉपराइटरशिप, कंपनी आदि का अकाउंट सर्च करना चाहते हैं तो आपको Non-Individual कैटेगरी के तहत सर्च करना होगा.
लॉगिन के बाद खुलने वाले पेज पर आपको सबसे पहले अकाउंट होल्डर का पूरा नाम डालना होगा. इसके बाद आपको उस बैंक को चुनना होगा, जिसमें अनक्लेम्ड अकाउंट आप ढूंढना चाहते हैं. अभी यह सेवा 6 बैंकों में शुरू की गई है. आप एक से अधिक बैंक या चाहे तो सारे बैंक एक साथ भी चुन सकते हैं.
उसके बाद आपको अपना पैन नंबर या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट नंबर या जन्मतिथि डालनी होगी. इन सभी में से कम से कम एक जानकारी तो आपको डालनी ही होगी, जिसके आधार पर अकाउंट होल्डर के खाते की सर्चिंग की जाएगी. इसके बाद आपके सामने कई बैंक खातों की एक लिस्ट खुल जाएगी, जो अनक्लेम्ड हैं. आप जिसकी जानकारी ढूंढना चाहते हैं, उसका नाम ऊपर दिए सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च कर सकते हैं.
जागरूकता के लिए कई अभियान भी चलाए
बैंकों में पड़े लावारिस जमा की मात्रा बढ़ने के कारण RBI समय-समय पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई सारे अभियान चलाता है. इसके अलावा, इन पहलों के माध्यम से RBI जनता को लावारिस जमा का दावा करने के लिए अपने संबंधित बैंकों की पहचान करने और उनसे संपर्क करने को प्रोत्साहित कर रहा है. RBI ने बताया कि वेब पोर्टल के लॉन्च से यूजर्स को अपने लावारिस जमा/खातों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिसके बाद वे या तो जमा राशि का दावा कर सकेंगे या अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू कर सकेंगे.
इन 7 बैंकों से शुरू हुई सर्विस
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
- साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
- डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
- सिटीबैंक