RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) पर बड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा  की 'BoB World' मोबाइल ऐप पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है. BoB को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई गई है. इस आदेश के बाद‘Bob World’ ऐप पर नए ग्राहक नहीं जुड़ सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने ट्वीट में कहा, बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35A, 1949 के तहत एक्शन लिया गया है. RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल एप्लिकेशन पर अपने ग्राहकों की आगे की एंट्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया.

 

यह कार्रवाई इस मोबाइल एप्लिकेशन पर अपने ग्राहकों को शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ सामाग्री चिंताओं पर आधारित है. 'बॉब वर्ल्ड' एप्लिकेशन पर बैंक के ग्राहकों की आगे की भागीदारी आरबीआई की संतुष्टि के अनुसार देखी गई कमियों के सुधार और बैंक द्वारा संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने के अधीन होगी. बैंक को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दियागया है कि पहले से ही जुड़े 'बॉब वर्ल्ड' (Bob World) ग्राहकों को इस निलंबन के कारण किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.