Raksha Bandhan Financial Gift Ideas: रक्षा बंधन का त्‍योहार आ रहा है. ये त्‍योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस त्‍योहार पर बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, उन्‍हें तिलक लगाती हैं. बदले में भाई उन्‍हें तोहफे देता है. साथ ही उसकी रक्षा करने का वचन देता है. इस बार रक्षा बंधन का पर्व 30 और 31 अगस्‍त को मनाया जाएगा. ऐसे में आप अपनी बहन को कुछ फाइनेंशियल गिफ्ट्स देकर उसके भविष्‍य को सुरक्षित कर सकते हैं. 

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम है. इसमें एक बार में एकमुश्‍त रकम जमा करा दी जाती है. मैच्‍योर होने पर रकम ब्‍याज समेत वापस मिल जाती है. ऐसे में आप अपनी बहन को इस रक्षा बंधन पर उसके नाम से एफडी खोलकर उसे तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. ये एफडी मैच्‍योर होने के बाद आपकी बहन को फाइनेंशियली काफी राहत देगी.

SIP

SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि इस स्‍कीम में लोगों को काफी अच्‍छा रिटर्न मिला है. एसआईपी में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न देखा गया है, जो आमतौर पर किसी अन्‍य स्‍कीम में नहीं मिलता. ऐसे में आप अपनी बहन के नाम से हर महीने की एसआईपी शुरू करवा सकते हैं. आने वाले समय में ये एसआईपी बहन को काफी राहत देगी.

गोल्‍ड

गोल्‍ड भी एक ऐसा तोहफा है, जिसकी कीमत समय के साथ हमेशा बढ़ती है और बुरे वक्‍त में ये काफी काम आता है. आप इस रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन को गोल्‍ड से बनी कोई चीज उपहार के तौर पर दे सकते हैं. आभूषण हर बहन को प्रिय होते हैं. ऐसे में आपका ये गिफ्ट उसे बहुत पसंद आएगा. अगर आपका बजट बहुत ज्‍यादा नहीं है तो आप बहन को इस मौके पर सिल्‍वर नोट भी गिफ्ट कर सकते हैं.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस

आप चाहें तो अपनी बहन को इस मौके पर उसकी सेहत की सुरक्षा का उपहार भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. आप उसके नाम से हेल्‍थ पॉलिसी खरीदकर उसके जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं. आज के समय में कब किसके सामने क्‍या दिक्‍कत आ जाए, किसी को पता नहीं होता. बुरे समय में ये हेल्‍थ पॉलिसी उसके काफी काम आ सकती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें