DA 6% बढ़ा, 6.25 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को होली से पहले मिला गिफ्ट
पंजाब में 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों और 3 लाख से अधिक पेंशनरों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) में 6% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
पंजाब में 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों और 3 लाख से अधिक पेंशनरों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) में 6% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. फाइनेंस मिनिस्टर मनप्रीत बादल ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि इस साल नए पे कमिशन की सिफारिशों भी लागू की जाएंगी. हालांकि राज्य में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर बढ़ाने के लिए रिटायरमेंट उम्र घटाकर 60 साल से 58 साल की गई है. इससे युवाओं को सरकारी सेवा में आने के ज्यादा मौके मिलेंगे.
1 साल में 16 फीसदी हाइक
पंजाब के सरकारी कर्मचारियों का DA अब 148% हो गया है. 1 साल पहले यह 132% था. बता दें कि पंजाब सरकार बीते 1 साल में 3 बार DA हाइक कर चुकी है. फरवरी 2019 में DA की दर 132% थी. उस समय सरकार ने DA में 7% की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद दिवाली पर अक्टूबर 2019 में इसमें 3% की बढ़ोतरी की गई. अब फिर से होली से पहले सरकार ने DA में 6% की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2020 से लागू होगी.
1.54 लाख करोड़ का बजट
फाइनेंस मिनिस्टर ने FY 2020-21 के लिए 1.54 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि पे कमिशन की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा और इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
कर्जमाफी
बजट में भूमिहीन किसानों की कर्जमाफी के लिए 520 करोड़ देने का ऐलान हुआ है. आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 25 करोड़ रुपये और मंडी फीस 4 से घटा कर 1 फीसदी करने का प्रस्ताव सरकार की ओर से किया गया है.
DA इसी महीने
बादल ने कहा कि DA इसी मार्च से दिया जाएगा. क्योंकि पंजाब की वित्तीय हालत सुधरी है. 2006 के बाद खर्च और आमदनी एक जैसी हो गई है. बादल के मुताबिक किसानों की आमदनी 35 फीसदी बढ़ी है. कर्मचारियों की सैलरी का बजट 8.68% और पेंशन 2.11% बढ़ा है. इस साल पंजाब में सैलरी खर्च 25449 करोड़ रुपये से बढ़कर 27639 करोड़ और पेंशन खर्च 10213 से बढ़कर 12267 करोड़ रुपये हो जाएगा.