प्रोविडेंट फंड के लिहाज से प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए नया साल काफी खास हो सकता है. जल्द ही मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए ब्याज दरों का भी ऐलान हो सकता है. साथ ही तीन महीने बाद प्राइवेट सेक्टर में अप्रेजल साइकिल शुरू हो जाएगी.  ऐसे में नौकरीपेशा अपने प्रोविडेंट फंड को डबल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको तीन महीने इंतजार करने की जरूरत नहीं है. नए साल की शुरुआत में ही आप अपने फंड को डबल कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे दोगुना होगा फंड

प्रोविडेंट फंड में जमा राशि को दोगुना करने के लिए आपको अपने एम्प्लॉयर से बात करनी होगी. इसमें करना सिर्फ इतना है कि आप अपने सैलरी स्ट्रक्चर में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं. अपने एम्प्लॉयर से पीएफ कंट्रीब्यूशन को बढ़वा सकते हैं. इससे आपकी सैलरी में इन हैंड थोड़ा कम जरूर होगा. लेकिन, आपका फंड दोगुना हो सकता है. साथ ही बचत और टैक्स के लिहाज से अच्छा विकल्प मिल सकेगा.

कैसा बढ़ेगा पीएफ में पैसा

अगर आपका एम्प्लॉयर आपके पीएफ कंट्रीब्यूशन को बढ़ा देती है. तो आपके पीएफ अकाउंट में हर महीने पीएफ फंड में ज्यादा पैसा जमा होगा. अगर समय रहते पीएफ कंट्रीब्यूशन को बढ़ाया जाए तो रिटायरमेंट के वक्त आपका फंड डबल हो सकता है. मौजूदा वक्त में एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड यानी EPF पर 8.65 फीसदी ब्‍याज मिलता है. पीएफ कंट्रीब्‍यूशन बढ़ाने से आपकी पीएफ राशि पर मिलने वाला ब्याज भी अधिक होगा.

क्या कहता है EPFO का नियम?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर ए के शुक्ला के मुताबिक, EPFO का नियम हर कर्मचारी को यह छूट देता है कि वो अपनी कंपनी में अपना पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़वा सकता है. एम्‍पॉलाई प्रॉविडेंट फंड एक्‍ट के तहत उसे यह छूट दी जाती है. नियमों के मुताबिक, प्रोविडेंट फंड में बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी कर्मचारी के हिस्से में जमा होता है. वहीं, इतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के खाते में जमा होता है. कोई भी कर्मचारी अपने मंथली कंट्रीब्‍यूशन को बेसिक सैलरी के 100 फीसदी तक बढ़वा सकता है.

कैसे डबल होगा PF?

अगर कोई भी कर्मचारी अपने मासिक योग को दोगुना करा ले तो उसके पीएफ फंड की राशि भी खुद दोगुनी हो जाएगी. मतलब मौजूदा व्यवस्था में बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी पीएफ का योगदान होता है. लेकिन, अगर कर्मचारी इसे बढ़ाकर 24 फीसदी करा ले तो उसका पीएफ फंड भी दोगुना हो जाएगा. 

जी बिजनेस LIVE TV देखें

मिलेगा चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा

पीएफ फंड दोगुना तेजी से बढ़ने के अलावा आपको इसे पर डबल ब्याज का भी फायदा मिलेगा. दरअसल, पीएफ पर ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज फार्मूला से होती है. इसे कंपाउंडिंग इंटरेस्ट भी कहा जाता है. ऐसी स्थिति में फंड दोगुना जमा होगा और हर साल ब्याज पर ब्याज का फायदा भी मिलेगा. इस तरह आपके रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड तैयार होगा.