PF अकाउंट होल्डर्स ध्यान दें, नहीं पता हो अपना UAN नंबर तो 5 Step में ऐसे पता करें
नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ खाता होना बचत का एक अच्छा विकल्प है. लेकिन पीएफ खाताधारक के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना बहुत जरूरी है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ खाता होना बचत का एक अच्छा विकल्प है. लेकिन पीएफ खाताधारक के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना बहुत जरूरी है. दरअसल, UAN ही वह स्रोत है, जिसके जरिए आप आसानी से पीएफ अकाउंट की सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. यहां तक की ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर, पीएफ निकासी या फिर सर्विस हिस्ट्री देखने के लिए UAN का होना जरूरी है.
यह नंबर कर्मचारियों को उसके एम्प्लॉयर की तरह से दिया जाता है. एक बार UAN जनरेट होने पर आपको दूसरे कंपनी में जाने पर इसे शेयर करना होता है. एम्प्लॉयर इसे आपकी सैलरी स्लिप पर भी दर्ज करते हैं.
हालांकि, कई लोगों की शिकायत है कि उन्हें अपना UAN नंबर आज तक नहीं पता. ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आपके पास यह नंबर नहीं है तो कहां से और कैसे मिल सकता है. इसके दो तरीके हैं. पहला यह कि आप कंपनी के HR के पास जाकर इसे ले सकते हैं. लेकिन, अगर एम्प्लॉयर की तरफ से यह नंबर आपको नहीं मिला है तो चेक करना होगा कि आपको यूएएन जारी किया गया है या नहीं.
सिर्फ 5 स्टेप्स में ऐसे पता करें UAN जारी हुआ या नहीं
1. सबसे पहले UAN वेबसाइट पर जाएं. https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
2. वेबसाइट की दाईं तरफ दिए गए 'Know your UAN status' लिंक पर जाएं.
3. स्टेट्स पर क्लिक करने के बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा. यहां पीएफ नंबर या मेंबर आईडी, आधार नंबर या फिर PAN नंबर डाल सकते हैं. इसके बाद नेम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल, ईमेल आईडी की डिटेल्स फिल करनी होंगी. इसके बाद Get Authorisation PIN पर क्लिक करें.
4. आपको मोबाइल पर एक SMS के जरिए 4 डिजिट का पिन आएगा.
5. 4 डिजिट के पिन नंबर को पोर्टल पर दिए गए बॉक्स में डालना होगा. इसके बाद UAN का स्टेटस आपके सामने होगा.