Professional Loan: पैसों की जरूरत होने पर ले सकते हैं प्रोफेशनल लोन, मिलते हैं कई तरह के फायदे
Professional Loan: ज्यादातर लोग पैसों की जरूरत होने पर पर्सनल लोन की तरफ जाते हैं. लेकिन लोन लेने के लिए इससे बेहतर एक और विकल्प है.
Professional Loan: अगर आप डॉक्टर, चार्टेड अकाउंटेंट, वकील या किसी कंपनी के सेक्रेटेरी जैसे प्रोफेशन में शामिल हैं, तो आप प्रोफेशनल लोन का फायदा उठा सकते हैं. प्रोफेशनल लोन, पर्सनल लोन की तुलना में कई मायनों में ज्यादा लाभ देता है. लेकिन इसके लिए व्यक्ति का प्रोफेशनली क्वालिफाइड होना जरूरी है.
पर्सनल लोन से कैसे बेहतर
प्रोफेशनल लोन, पर्सनल लोन से सस्ता होता है. सेल्फ-एम्प्लॉइड या फिर सैलरीड प्रोफेशनल के लिए लोन की दरें 99 फीस्दी से शुरू हैं जबकि पर्सनल लोन में ये दरें 12 से फीसदी से शुरू हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रोफेशनल लोन के लाभ
1. प्रोफेशनल लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है, इसलिए इसे लेना बेहद ही आसान माना जाता है.
2. प्रोफेशनल लोन के प्रोसेसिंग चार्ज काफी कम होते हैं, और यहां किसी तरह के हिडन चार्ज नहीं होते.
3. यहां आपको ब्याज दरों में फायदा भी देखने मिल जाता है. क्योंकि हर बैंक चाहता है कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल ग्राहक हों.
4. प्रोफेशनल लोन (Professional Loan) मिलने के लिए भी बाकि लोन की तरह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री तो देखी ही जाती है, साथ ही आपकी जरूरत और मौजूदा जिम्मेदारियां देख कर भी इसका चुनाव होता है.
5. इस लोन में एक फायदा ये भी है कि आंशिक या फिर प्री-पेमेंट पर यहां कोई चार्ज नहीं लगता है.
6. अगर कस्टमर भविष्य में ज्यादा चार्ज लेना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए टॉप अप भी मिल जाता है.
7. लेकिन प्रोफेशनल लोन में तय किए गए नियम और शर्तें बैंकों के हिसाब से बदल सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज
1. KYC प्रूफ
2. बैंक स्टेटमेंट
3. आपके रोजगार या बिजनस का प्रूफ
4. प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन का प्रूफ
ऑनलाइन है प्रोसेस
इस लोन के मंजूर होने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, इसमें आपको किसी डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर नहीं करना होते हैं. ना हे यहां आपको पोस्ट डेटेड चेक देने होते हैं. यहां सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ई-साइनिंग के जरिए ही होती है. ईएमआई पेमेंट करने के लिए आपको e-NACH का उपयोग करना होता है.