PMSBY: 2 लाख रुपए का Insurance Cover देने वाली इस Scheme के लिए क्या है पात्रता, कैसे करें आवेदन?
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana भारत सरकार की एक दुर्घटना बीमा पॉलिसी है. इसके तहत किसी दुर्घटना के समय मृत्यु या अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है. इसमें 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया है.
सरकार की ओर से हर वर्ग के लिए कई तरह की स्कीम्स चलाई जाती हैं, इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana). भारत सरकार की इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी (Accidental Insurance Policy) तहत किसी दुर्घटना के समय मृत्यु या अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है. इसमें 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया है, जिसके लिए सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपए है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है इस स्कीम की पात्रता और कैसे कर सकते हैं आवेदन.
जानिए क्या है ये बीमा योजना
सरकार की ओर से PMSBY की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. इस बीमा प्लान का उद्देश्य है कि भारत की बड़ी आबादी को भी सुरक्षा बीमा कवर दिया जा सके. यही वजह है कि इसके लिए सालाना प्रीमियम इतना कम रखा गया है कि कोई गरीब व्यक्ति भी इस प्लान का फायदा आसानी से उठा सके. इसमें दुर्घटना के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में बीमा की राशि उसके नॉमिनी को दी जाती है.
क्या है पात्रता
- भारत सरकार की इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आवेदक का भारतीय होना जरूरी है.
- उसकी उम्र 18 से 70 साल तक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास बचत खाता होना चाहिए और उस खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा होनी चाहिए.
किन स्थितियों में मिलता है फायदा
इस स्कीम के तहत बीमित व्यक्ति के पूर्ण रूप से विकलांग होने जैसे आंखों के पूर्ण रूप से ठीक न होने, हाथ-पैरों को खो देने की स्थिति में या बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. वहीं एक हाथ या पैर का इस्तेमाल नहीं कर पाने की स्थिति में या एक आंख की दृष्टि खो जाने और वापस आ सकने की स्थिति में 1 लाख तक का फायदा दिया जाता है.
कैसे करें आवेदन
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा. यहां Forms पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें. अपनी भाषा को चुनें और इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ठीक से भरें. सभी मांगे गए दस्तावेजों को साथ में अटैच करें और इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें. इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आप उस बैंक की शाखा में संपर्क करें, जहां पहले से आपका बचत खाता हो.
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
आधार कार्ड
वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंक खाते का विवरण
आयु प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
स्कीम से जुड़ी शर्तें
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए दिया गया 20 रुपए का सालाना प्रीमियम सिर्फ 1 साल के लिए मान्य है. इसके बाद स्कीम को रिन्यू कराना होता है.
- दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में बीमा की राशि नियमों के अंतर्गत दी जाएगी.
- आवेदक की उम्र 18 से 70 साल तक के बीच होना जरूरी है और आवेदक का भारतीय होना जरूरी है.
- उम्मीदवार के पास एक सक्रिय सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी भी खत्म हो जाएगी.
- आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटो डेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
.