PM Kisan: 12वीं किस्त जारी होने के बाद भी कई किसानों के खाते में नहीं आए 2000 रुपए, यहां जानिए वजह
PM Kisan Samman Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000 रुपए ट्रांसफर किए गए थे लेकिन कुछ किसानों को इसका पैसा नहीं मिला है.
PM Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा गिफ्ट दिया था और किसानों के खाते में 2000 रुपए शेयर किए थे. ये 2000 रुपए की किस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को मिले हैं लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 2000 रुपए की किस्त नहीं मिली है. अगर आप भी पीएम किसान सम्मान योजना निधि के लाभार्थी हैं और आपको पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 12वीं किस्त नहीं मिली है तो यहां कुछ कारण हो सकते हैं.
इन कारणों की वजह से नहीं मिलता पैसा
बता दें कि जिन भी किसानों के खाते में e-KYC नहीं हुई होती है, उन लोगों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा नहीं दिया गया है. लेकिन अगर कुछ किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है लेकिन इसके बाद भी किसानों के खाते में पैसा नहीं आया है तो लैंड सिडिंग इसके पीछे बड़ी वजह हो सकती है.
ई-केवाईसी कराना जरूरी
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना सम्मान के तहत हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्ती बरती गई थी और किसानों को इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी हो गया था. ई-केवाईसी के जरिए किसान पात्र है या अपात्र है, इसका पता लगाया जाता है और इसी के आधार पर किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना की किस्त भेजी जाती है.
लैंड सिडिंग का पता ऐसे लगाएं
- इसके लिए सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं
- इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरके कैप्चा डालना होगा
30 नवंबर तक खाते में आएगा पैसा
बता दें कि 12वीं किस्त का पैसा 30 सितंबर तक किसानों के खाते में आता रहेगा. ऐसे में जिन भी किसानों की लैंड सिडिंग नहीं हुई है तो वो अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट्स अपडेट करा सकते हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी और 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे.