PM Kisan: अबतक 2 करोड़ से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड बांटे गए, SBI के जरिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
PM Kisan: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए एसबीआई की ऐप से करें अप्लाई. आसान तरीके से बन जाएगा कार्ड और मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन.
PM Kisan Update: केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना (PM kisan) के तहत अबतक 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है. ये स्कीम 1998 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य किसानों को शॉर्ट टर्म के लिए क्रेडिट की सुविधा देना था. बता दें कि नाबार्ड (NABARD) ने इसे तैयार किया है. आज हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
अबतक 2 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए हमने किसानों के लिए बैंकों से मदद लेना आसान कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि आज किसानों को और बेहतर तरीके से मौसम की जानकारी मिल रही है। हाल ही में अभियान चलाकर 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 3 लाख रुपए तक का लोन
बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं और इस ब्याज दर 4 फीसदी है. बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
SBI के जरिए कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप किसान हैं तो आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (SBI) के जरिए भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि आसान स्टेप्स में बैंक के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
एसबीआई ने ट्वीट किया कि YONO कृषि प्लेटफॉर्म पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) रीव्यू फीचर देकर किसानों को और सशक्त किया जा रहा है. ट्वीट में आगे लिखा गया था कि अब बिना ब्रांच जाए कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.
इन आसान स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई
- सबसे पहले SBI YONO ऐप को डाउनलोड करें
- https://www.sbiyono.sbi/index.html में लॉगिन करें
- YONO Krishi पर जाएं, इसके बाद खाता पर क्लिक करें
- अब केसीसी रिव्यू सेक्शन पर जाएं और अप्लाई कर क्लिक करें