PM Kisan Update: केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना (PM kisan) के तहत अबतक 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है. ये स्कीम 1998 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य किसानों को शॉर्ट टर्म के लिए क्रेडिट की सुविधा देना था. बता दें कि नाबार्ड (NABARD) ने इसे तैयार किया है. आज हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

अबतक 2 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए हमने किसानों के लिए बैंकों से मदद लेना आसान कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि आज किसानों को और बेहतर तरीके से मौसम की जानकारी मिल रही है। हाल ही में अभियान चलाकर 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 3 लाख रुपए तक का लोन

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं और इस ब्याज दर 4 फीसदी है. बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. 

SBI के जरिए कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप किसान हैं तो आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (SBI) के जरिए भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि आसान स्टेप्स में बैंक के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 

एसबीआई ने ट्वीट किया कि YONO कृषि प्लेटफॉर्म पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) रीव्यू फीचर देकर किसानों को और सशक्त किया जा रहा है. ट्वीट में आगे लिखा गया था कि अब बिना ब्रांच जाए कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. 

इन आसान स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई

  • सबसे पहले SBI YONO ऐप को डाउनलोड करें
  • https://www.sbiyono.sbi/index.html में लॉगिन करें
  • YONO Krishi पर जाएं, इसके बाद खाता पर क्लिक करें
  • अब केसीसी रिव्यू सेक्शन पर जाएं और अप्लाई कर क्लिक करें