किसानों तक पहुंचेगा फसल बीमा योजना का डॉक्यूमेंट, 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान से होगा ये फायदा
Crop insurance scheme Latest News in hindi: किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था.
Crop insurance scheme Latest News in hindi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी, 2016 को फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के छह साल बाद अब किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अब सरकार ने उनकी इस मुश्किल को कम करने का काम किया है.
सरकार ने देश के किसानों के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' नाम से योजना को लागू कर दिया है. इसके तहत अब किसानों को घर बैठे उनके बीमा से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मिल जाया करेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार यानी कि आज किसानों को फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की.
दलालों और बिचौलियों के चंगुल से आजाद होंगे किसान
इस दौरान उन्होंने कहा कि अलग-अलग मदों में किसानों को सरकार की ओर से होने वाले भुगतान की व्यवस्था को दलालों और बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कर दिया गया है. तोमर ने इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर बूढ़ी बरलाई गांव में बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी में "मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ" अभियान की शुरुआत की.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
किसानों को फसल बीमा के लिए जागरुक करने की कोशिश
अपने भाषण के दौरान तोमर ने कहा कि हम इस अभियान के जरिए देश भर में उन किसानों तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दस्तावेज (पॉलिसी डाक्युमेंट) पहुंचाएंगे, जिन्होंने यह बीमा करा रखा है. हम चाहते हैं कि जो किसान फसल बीमा नहीं करा रहे हैं, वे भी बीमा कराने के लिए जागरूक और प्रेरित हों. कृषि मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पारदर्शिता के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भुगतान सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा है और इस व्यवस्था में दलालों तथा बिचौलियों की कोई जगह नहीं है.
पिछले छह सालों में योजना से जुड़े कुल 36 करोड़ किसान
तोमर ने बताया कि पिछले छह सालों में कुल 36 करोड़ किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े हैं और प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को नुकसान के एवज में संबंधित किसानों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा प्रदान किया गया है. "मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ" अभियान की शुरुआत के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.
इस तरह बन सकते हैं योजना का हिस्सा
-इस योजना का लाभ भारत का कोई भी किसान उठा सकता है.
-इसका हिस्सा बनने के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
-अगर आपकी फसल किसी कारणवश खराब हो जाती है, तो इस योजना के तहत आपको कवरेज प्रदान किया जाता है.
-ऑनलाइन इस योजना से जुड़ने के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जा सकते हैं.