केंद्र की मोदी सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को तोहफा दिया है. त्योहारी सीजन में सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. छोटी बचत योजनाओं पर पहले की तरह ही ज्यादा ब्याज मिलता रहेगा. इन योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की सभी स्मॉल सेविंग स्कीम और PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, NSC जैसी योजनाएं शामिल हैं. इनमें निवेश पर आपको पिछली तिमाही जैसा ही ब्याज मिलेगा. बता दें, सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही आधार तय करती है. 1 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक पुरानी दरें ही लागू रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं होने पर किस योजना पर कितना ब्याज मिलेगा.

  • सुकन्या समृद्धि योजना- 8.4 फीसदी 
  • सीनियर सिटीजन स्कीम (SCSS)- 8.6 फीसदी
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)-  7.9 फीसदी
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC)- 7.9 फीसदी

पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम पर कितना ब्याज

सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि स्कीम को बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खुलवाया जा सकता है. इसके अलावा एक से तीन साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

वहीं 5 साल के टर्म डिपॉजिट के लिए 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर 7.2 फीसदी ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर भी 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, किसान विकास पत्र (KVP) पर ग्राहकों को 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा.