सुकन्या, PPF और NSC में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब कम मिलेगा ब्याज : सूत्र
बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए थोड़ी निराशा भरी खबर है. केंद्र सरकार NSC, PPF और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर घटा सकती है.
बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए थोड़ी निराशा भरी खबर है. केंद्र सरकार NSC, PPF और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर घटा सकती है. 'जी बिजनेस' को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सरकार इन सेविंग स्कीमों पर ब्याज दर में 0.30 फीसदी की कमी कर सकती है. इन योजना में डाकघरों की बचत योजनाओं पर भी असर पड़ेगा.
जुलाई से होगी कटौती
सूत्रों ने बताया कि यह कटौती जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए लागू होगी. सरकार हर तिमाही में ब्याज दरें तय करती है.
अभी कितना रिटर्न
मौजूदा समय में PPF खाते पर 8 फीसदी ब्याज मिलता है, जो घटकर 7.7 फीसदी हो सकता है. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना में 8.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में ब्याज दर 8.7 फीसदी है.
NSC पर ब्याज 8 फीसदी है, जो कटौती के बाद 7.7 फीसदी हो जाएगा. वहीं किसान विकास पत्र पर ब्याज 7.7 फीसदी है.