PPF, सुकन्या समृद्धि जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कम हो सकता है ब्याज, जानिए क्यों?
बॉन्ड मार्केट में आई गिरावट का असर आपकी बचत योजनाओं पर देखने को मिल सकता है. जल्द ही सरकार छोटी बचत योजना के ब्याज को भी कम कर सकती है.
दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट है. घरेलू बाजार इस समय ढ़ाई साल के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं. बाजारों में आई गिरावट की वजह से अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. अब RBI पर भी रेपो रेट में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल इकोनॉमी को झटका लगा है. वहीं, बॉन्ड मार्केट में आई गिरावट का असर आपकी बचत योजनाओं पर देखने को मिल सकता है. जल्द ही सरकार छोटी बचत योजना के ब्याज को भी कम कर सकती है.
छोटी बचत योजनाओं पर कम होगा ब्याज!
प्रोविडेंट फंड (Provident fund) की ब्याज दरों में कटौती के बाद अब छोटी बचत योजनाओं पर भी कम ब्याज तय हो सकता है. आने वाले तिमाही में सरकार सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल-जून 2020 के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को रिवाइज किया जाना है. आशंका है कि सरकार इन सभी योजनाओं के ब्याज को कम कर सकती है.
किन योजनाओं पर कम होगा ब्याज
सूत्रों की मानें तो सरकार छोटी बचत योजनाओं के ब्याज को इसलिए कम करना चाहती है जिससे रेपो रेट और स्कीम्स के बीच इंट्रस्ट रेट के अंतर को कम किया जा सके. इनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटीजन सेविंग्स सेविंग (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (KVP) जैसी योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अभी कितना मिलता है ब्याज
स्कीम | ब्याज दर |
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) | 8.6% |
सुकन्य समृद्धि योजना (SSY) | 8.4% |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) | 7.9% |
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) | 7.9% |
किसान विकास पत्र (KVP) | 7.6% |
5 साल के लिए RD | 7.2% |
टर्म डिपॉजिट | 6.9-7.7% |
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स | 4% |