डाकघर में PPF, RD खाता खोलने के लिए करना होगा यह काम, जानिए पूरी डिटेल
अगर आप Post office में PPF, NSC या RD खाता खोलना चाहते हैं तो अब यह प्रोसेस और आसान हो गया है. डाकघर में सभी सेविंग स्कीम का खाता खोलने के लिए एक ही Form से काम हो जाएगा.
अगर आप Post office में PPF, NSC या RD खाता खोलना चाहते हैं तो अब यह प्रोसेस और आसान हो गया है. डाकघर में सभी सेविंग स्कीम का खाता खोलने के लिए एक ही Form से काम हो जाएगा. पहले अलग-अलग फॉर्म लगते थे. Post ऑफिस के मुताबिक PPF, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, NSC खरीदने के लिए अब एक कॉमन फॉर्म निवेशक को भरना होगा. इसके जरिए ही हर सेविंग स्कीम के खाते खुलेंगे.
NSC के लिए नया फॉर्म
अगर आप NSC खरीदना चाहते हैं तो अकाउंट ओपन करने के लिए अकाउंट/परचेज ऑफ सर्टिफिकेट (AOF) खोलने वाले आवेदन पत्र का इस्तेमाल होगा. इसके साथ Form SB 103 (पे-इन स्लिप) की शुरुआत की गई है. जबकि NSC मेच्योर होने पर अकाउंट बंद करने के लिए Form SB-7A लगेगा. इसका इस्तेमाल PPF, Sukanya Samridhi yojna खाते को बंद करने के लिए होगा.
खाता बंद करने के लिए यह फॉर्म
अगर सीनियर सिटीजन अपना खाता पूरी तरह बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए Form SB-7B लगेगा, जिसके जरिए PPF, NSC खाता बंद हो सकेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
जीवन बीमा
इसके साथ ही पोस्टल डिपार्टमेंट के डाक जीवन बीमा विभाग ने डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance, PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance, RPLI) की पॉलिसी को दोबारा चालू कराने का मौका दिया है. डाक विभाग के Tweet के मुताबिक ऐसी पॉलिसी को चालू कराने का मौका है, लेकिन इसे 31 अगस्त तक रिवाइव कराना होगा. इसके लिए नजदीकी डाक विभाग के दफ्तर से संपर्क करना होगा. वहां पॉलिसीधारक (Policy holder) को लिखित में आवेदन करना होगा.
हेल्पलाइन
पॉलिसी दोबारा चालू कराने के लिए डाक विभाग ने एक नंबर 1800 180 5232 भी दिया है. इस नंबर पर पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए संपर्क किया जा सकता है.
07:55 AM IST