PPF Investment: करोड़पति बना सकता है एक छोटा सा निवेश, जानिए क्या है इस सरकारी स्कीम के फायदे
PPF Investment: पीपीएफ में निवेश करके आप अपना भविष्य में कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. (Investment Planning) यहां आप कम रकम के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
PPF Investment: अगर आप इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और नौकरी करते हैं तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आप सरकारी स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित तो रहेगा ही, साथ ही रिटर्न भी अच्छा मिलेगा. पीपीएफ में निवेश करके आप अपना भविष्य में कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. यहां आप कम रकम के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. (Investment Planning) आइए जानते हैं कैसे आप कम निवेश के साथ अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
500 रुपए से कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट शुरू
पीपीएफ (PPF) में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत मिनिमम 500 रुपए से हो सकती है. इस अकाउंट में आप सालाना मैक्सीमम अमाउंट 1.5 लाख रुपए और मंथली 12500 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं. पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल है और आप इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना मिलता है ब्याज?
केंद्र सरकार (Central Government) की इस स्कीम में अभी इन्वेस्टर्स को 7.1% की दर से ब्याज मिलता है. मार्च के बाद इस स्कीम में ब्याज का भुगतान किया जाता है. इस स्कीम में आप अपने नाम पर या नाबालिग के अभिभावक के रुप में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है.
स्कीम में निवेश से कैसे बनेंगे करोड़पति
अगर आपको इस स्कीम में निवेश करके करोड़पति बनना है तो कम से कम 25 साल के लिए निवेश करना होगा. 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश के हिसाब से 37,50,000 रुपए जमा हो चुके होंगे. इस पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से 65,58,012 रुपए का ब्याज बनेगा और मैच्योरिटी अमाउंट 1,03,08,012 हो चुकी होगी.
टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा
अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको यहां टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां निवेश करना सुरक्षित तो है ही, साथ ही यहां निवेश पर आपको सालाना अच्छी रिटर्न भी मिल सकती है.