PPF Investment: अगर आप अपने फ्यूचर के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) अभी से करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. ऐसे में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग समय रहते करें, तो ज्यादा बेहतर होता है. हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बता रहें हैं, जहां निवेश की शुरुआत की जा सकती है. हम बात कर रहे हैं पीपीएफ इन्वेस्टमेंट (PPF Investment) की, जहां आपका पैसा सुरक्षित तो रहेगा ही, साथ ही रिटर्न भी अच्छा मिलेगा. इस सरकारी स्कीम में आप इन्वेस्ट करके भविष्य में कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. (Investment Planning) आइए जानते हैं कैसे आप छोटे से निवेश के साथ तगड़ी कमाई कर सकते हैं. 

500 रुपए से करें निवेश की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीपीएफ (PPF) में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत मिनिमम 500 रुपए से कर सकते हैं. इस अकाउंट में आप सालाना मैक्सीमम अमाउंट 1.5 लाख रुपए और मंथली 12500 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं. (Small Investment) पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल है और आप इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

कितना मिलता है रिटर्न?

केंद्र सरकार (Central Government) की इस स्कीम में फिलहाल इन्वेस्टर्स को 7.1% की के रेट से इंट्रस्ट मिलता है. मार्च के बाद इस स्कीम में ब्याज का भुगतान किया जाता है. इस स्कीम में आप अपने नाम पर या नाबालिग के गार्जियन के रुप में PPF अकाउंट खुलवा सकते है.

निवेश कर कैसे बन सकते हैं करोड़पति

अगर आपको इस स्कीम में निवेश करके करोड़पति बनना है तो कम से कम 25 साल के लिए निवेश करना होगा. 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश के हिसाब से 37,50,000 रुपए जमा हो चुके होंगे. इस पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से 65,58,012 रुपए का ब्याज बनेगा और मैच्योरिटी अमाउंट 1,03,08,012 हो चुकी होगी.

टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा

अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको यहां टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां निवेश करना सुरक्षित तो है ही, साथ ही यहां निवेश पर आपको सालाना अच्छी रिटर्न भी मिल सकती है.