PF निवेशकों के लिए जरूरी खबर, आपकी एक गलती से हो सकता है लाखों का नुकसान, तुरंत करें ये काम
EPFO के नियमों के अनुसार PF Account में सरकार आपको सालाना ब्याज देती है, लेकिन इंटरेस्ट कैलकुलेट हर महीने के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है.
EPFO (employee provident fund organisation) की ओर से चलाई जाने वाली सरकारी स्कीम PPF (Public Provident Fund) के सब्सक्राइबर्स के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आप अपने PF Account पर लाखों का नुकसान नहीं कराना चाहते हैं तो आपको एक तारीख का ध्यान रखना है. दरअसल, पीएफ निवेशकों को ये सलाह दी जाती है कि वो हर महीने की पांचवीं तारीख के पहले अपने अकाउंट में निवेश का पैसा डाल लें. आइए जानते हैं ऐसा क्यों.
PPF में 5 तारीख का फंडा
दरअसल, EPFO के नियमों के अनुसार PF Account में सरकार आपको सालाना ब्याज देती है, लेकिन इंटरेस्ट कैलकुलेट हर महीने के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है. और ये कैलकुलेशन का जो नियम है, वो ऐसे होता है कि हर महीने की आखिरी तारीख और अगले महीने की पांचवीं तारीख के बीच में आपके पीएफ अकाउंट में जितनी भी राशि होती है, उसके आधार पर इंटरेस्ट कैलकुलेट होता है. यानी कि इस अवधि के बीच में आपके अकाउंट में जितना पैसा है, उसी के आधार पर इंटरेस्ट मिलेगा. अगर आप इसके बाद में पैसे डालते हैं तो उस महीने का इंटरेस्ट आपको मिलेगा या नहीं.
लमसम अमाउंट पर खास ध्यान रखें
इस नियम का ध्यान खासकर ऐसे निवेशकों को रखना चाहिए जोकि पीएफ अकाउंट में लमसम अमाउंट डालते हैं. पीएफ अकाउंट में सालाना 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं. आप इसे मंथली, क्वार्टली या फिर ईयरली निवेश कर सकते हैं. कुछ लोग एक बार में ही डेढ़ लाख डिपॉजिट कर देते हैं. ऐसे में अगर वो अपने अकाउंट में 5 तारीख के पहले डिपॉजिट कर लेते हैं तो उन्हें उस पूरे डिपॉजिट पर इंटरेस्ट कैलकुलेट करके मिलेगा.
इसे उदाहरण से समझें-
मान लीजिए आपके अकाउंट में 5 लाख पहले से डिपॉजिट हैं और आप इसमें 5 तारीख से पहले 1.5 लाख लमसम अमाउंट जमा कर लेते हैं, तो आपका इंटरेस्ट मौजूदा ब्याज दर 7.1% के हिसाब से कैलकुलेट होगा. अगर बस इस डेढ़ लाख के अमाउंट पर सिंपल इंटरेस्ट देखें तो आपको साल में 10,650 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. साथ ही इसमें जो आपका पहले से डिपॉजिट पर ब्याज उसपर कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलेगा. अगर आप 5 अप्रैल के बाद निवेश करते हैं तो आपको बस 11 महीनों का इंटरेस्ट मिलेगा, उस महीने का इंटरेस्ट कैलकुलेट ही नहीं होगा.