ब्याज बढ़ने के बाद बेटियों को इस स्कीम पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा, ₹5000 महीने भी जमा किए तो जुड़ जाएंगे ₹28,72,848
SSY में अब 8 फीसदी की बजाय 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज अन्य कई स्कीमों की तुलना में काफी अच्छा है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है, तो आप उसके नाम से इस स्कीम में रकम डिपॉजिट कर सकते हैं और उसके बड़े होने तक अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं.
नए साल पर सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने बेटियों के भविष्य के लिए चलाई जाने वाली स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) की ब्याज दरों में एक बार फिर से इजाफा किया है. अब इस स्कीम में 8 फीसदी की बजाय 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज अन्य कई स्कीमों की तुलना में काफी अच्छा है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है, तो आप उसके नाम से इस स्कीम में रकम डिपॉजिट कर सकते हैं और उसके बड़े होने तक अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं.
15 सालों तक करना होगा निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना लंबे समय की स्कीम है. इस स्कीम में आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं. इसमें लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद जमा की गई रकम मैच्योरिटी के साथ मिलती है. अगर आपकी बेटी 2 साल की है और आप उसके लिए नए साल 2024 पर SSY में निवेश करना शुरू करते हैं, तो 2045 तक यानी जब आपकी बेटी करीब 22-23 साल की होगी, तब तक आप उसके लिए मोटा फंड जोड़ सकते हैं.
5,000 महीने भी जमा किए तो जुड़ जाएंगे लाखों
अगर आप SSY में हर महीने 5,000 रुपए भी जमा करते हैं, तो सालभर में कुल 60,000 रुपए जमा करेंगे. इस तरह 15 सालों में आप कुल 9,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. SSY Calculator के हिसाब से देखें तो 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से 21 साल बाद आपको मैच्योरिटी की रकम 28,72,848 रुपए मिलेगी. इस रकम को आप बेटी की हायर स्टडीज या शादी वगैरह में जमा कर सकते हैं.
ऐसे खुलवाएं खाता
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए. इसका प्रिंट निकालकर भरें और मांगी गई जानकारी, फोटोग्राफ और अन्य दस्तावेज जैसे बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, फोटो, अभिभावक का पहचान पत्र वगैरह सभी डॉक्यूमेंट्स को साथ में अटैच करें. इसके बाद भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाएं. सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी भी साथ में ले जाएं. इसके बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस जहां भी आप खाता खुलवा रहे हैं, वहां के कर्मचारी फॉर्म चेक करेंगे और अटैच डॉक्यूमेंट्स का ओरिजिनल से मिलान करेंगे. इसके बाद आपकी बेटी के नाम खाता खुल जाएगा. खाता खुलने के बाद आप कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं.
दो ही बेटियों के लिए खुलवा सकते हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज की समीक्षा तिमाही के आधार पर होती है. इसमें इनकम टैक्स (Income tax) एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. अधिकतम 1.50 लाख रुपए पर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं. इस योजना के तहत आप सिर्फ दो बेटियों का ही खाता खुलवा सकते हैं. अगर आपकी दो से ज्यादा बेटियां हैं तो तीसरी या चौथी बेटी के लिए आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि अगर आपकी दूसरी लड़की, जुड़वा या तिड़वा पैदा हुई है, तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है.
09:46 AM IST