SBI vs Post Office FD Calculator: अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और ये सोचकर कन्‍फ्यूज हैं कि निवेश बैंक में करें या पोस्‍ट ऑफिस में, तो यहां हम आपको बता रहे हैं पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की एफडी और स्‍टेट बैंक की 5 साल की एफडी के बारे में. पोस्‍ट ऑफिस में मौजूदा समय में आपको 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है, वहीं स्‍टेट बैंक पर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से फायदा मिलेगा. आइए आपको कैलकुलेशन के आधार पर बताते हैं कि अगर 2 लाख रुपए आप एसबीआई में 5 सालों के लिए लगाते हैं तो आपको कुल कितने रुपए का फायदा मिलेगा और पोस्‍ट ऑफिस में लगाने पर कितना फायदा मिलेगा.  

बैंक में कितना मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप 5 सालों के लिए स्‍टेट बैंक में 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 6.75 प्रतिशत के हिसाब से 79,500 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह आपको कुल 2,79,500 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे. वहीं अगर सीनियर सिटीजंस इसमें 5 साल के लिए 2 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो उन्‍हें ज्‍यादा फायदा मिलेगा. मौजूदा समय में 5 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. ऐसे में उन्‍हें कुल 86,452 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह कुल 2,86,452 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे.

पोस्‍ट ऑफिस में कितना मुनाफा

वहीं पोस्‍ट ऑफिस की बात करें तो मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस में 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. ऐसे में 5 सालों के लिए 2 लाख रुपए का निवेश करने पर मैच्‍योरिटी पर 89,990 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह कुल 2,89,990 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे. सीनियर सिटीजंस को भी मैच्‍योरिटी पर इतनी ही रकम मिलेगी. ऐसे में देखा जाए तो 5 साल की एफडी पर पोस्‍ट ऑफिस में ज्‍यादा मुनाफा है.

SBI की अन्‍य एफडी की ब्‍याज दर 

1 वर्ष से ज्‍यादा लेकिन 2 वर्ष से कम: 6.80%

2 वर्ष से ज्‍यादा लेकिन 3 वर्ष से कम: 7.00%    

3 वर्ष से ज्‍यादा लेकिन 5 वर्ष से कम: 6.75%    

5 वर्ष से ज्‍यादा लेकिन 10 वर्ष तक:  6.50%        

सीनियर सिटीजंस को .50 प्रतिशत ज्‍यादा मिलता है.

Post Office की अन्‍य एफडी की ब्‍याज दर 

1 वर्ष की एफडी पर: 6.00%

2 वर्ष की एफडी पर: 7.00%    

3 वर्ष की एफडी पर: 7.10%    

5 वर्ष की एफडी पर:  7.50%