Post Office Superhit Scheme: पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) रेगुलर स्‍मॉल सेविंग्‍स का सेफ और आसान तरी‍का है. कस्‍टमर पोस्‍ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको हर महीने एक निश्चित रकम तय तारीख को जमा करानी होती है. पोस्‍ट ऑफिस की RD पर अभी 6.7 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. पोस्‍ट ऑफिस RD अकांउट पर न केवल गारंटीड ब्‍याज मिलता है, बल्कि जरूरत पर सस्‍ता और आसान लोन भी मिल जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस में मिनिमम 100 रुपये मंथली इन्‍स्‍टॉलमेंट पर RD अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट नहीं है.  RD को 3 साल बाद प्रीमैच्योर क्लोज करा सकते हैं. इसके अलावा , अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद और 5 साल के लिए एक्सटेंड कराने की सुविधा मिलती है.  

Post Office RD: कब मिलेगा लोन 

पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, RD अकाउंट में  12 किस्त जमा हो चुकी हैं और अकाउंट 1 साल तक चालू रहने के बाद बंद नहीं किया गया है, तो अकाउंटहोल्‍डर लोन ले सकता है. नियमों के मुताबिक, RD में मौजूद बैलेंस का 50 फीसदी तक लोन अमाउंट के तौर पर मिल सकता है. लोन को एकमुश्त या समान मासिक किस्तों में रिपेमेंट किया जा सकता है.

Post Office RD: सस्‍ता मिलेगा कर्ज 

पोस्‍ट ऑफिस की RD पर लोन लेने पर ब्याज दर बैंकों के पर्सनल लोन के मुकाबले कम रहती है. नियमों के मुताबिक, RD अकांउट पर लोन की ब्‍याज RD अकाउंट में डिपॉजिट पर मिल रहे ब्‍याज दर से 2 फीसदी ज्‍यादा (RD अकाउंट का ब्‍याज+2%) रहती है. अभी डाकघर की आरडी पर सालाना ब्याज दर 6.7 फीसदी है, यानी अगर लोन लिया तो लोन की ब्याज दर 8.7 फीसदी रहेगी. 

RD पर लोन के मामले में ब्याज की कैलकुलेशन लोन अमाउंट दिए जाने की तारीख से लेकर लोन वापसी की तारीख तक की जाएगी. RD का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक लोन नहीं चुकाया जाता है, तो आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी वैल्यू से लोन और ब्याज काट लिया जाएगा.