Post Office Scheme: बिना रिस्‍क लिये गारंटीड कमाई की बात आती है, तो स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स का कोई जवाब नहीं हैं. इनमें एक जबरदस्‍त ऑप्‍शन नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC) का है. पोस्‍ट ऑफिस में यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. सरकार ने 1 अप्रैल से स्‍माल सेविंग्‍स की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है. NSC की ब्‍याज दरें 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7  फीसदी सालाना कर दी गई हैं. इस तरह इसमें निवेशकों को जरबदस्‍त फायदा होने जा रहा है. पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स की खासियत यह है कि इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. वहीं, इसमें मल्‍टीपल अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है. 

NSC: ब्याज दर और मैच्‍योरिटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में 1 अप्रैल 2023 से सालाना 7.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसे ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है लेकिन इसका भुगतान मेच्योरिटी पर ही होता है. इस स्कीम का मैच्‍योरिटी 5 साल का है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप 1000 रुपये से NSC में निवेश करते हैं तो अगले 5 साल बाद आपको 1,449 रुपये मिलेंगे.

5 लाख जमा पर 7.25 लाख मिलेंगे

NSC कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्‍कीम में अगर एकमुश्‍त 5 लाख रुपये जमा किया जाए, तो नई ब्‍याज दरों के आधार पर अब 5 साल बाद मैच्‍योरिटी पर 7,24,517 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 2,24,517 रुपये की इनकम होगी. इससे पहले, यानी 31 मार्च 2023 तक 7 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा था, जिसके मुताबिक 5 लाख की मैच्‍योरिटी पर 7,01,276 रुपये ही मिलते. यानी, ब्‍याज दरें बढ़ने से निवेशकों को 23,241 रुपये का फायदा होगा.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश किसी भी पोस्‍ट ऑफिस, जहां पर सेविंग्‍स अकाउंट खुलवाने की सुविधा उपलब्‍ध हो, वहां से कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत अकांउट कम से कम 1000 रुपये से खुलता है. वहीं, इसमें निवेश की अधिकतम सीमा तय नहीं है. स्कीम में 100 रुपये के मल्‍टीपल में डिपॉजिट कर सकते हैं.

80C का मिलता है बेनेफिट 

NSC अकाउंट पोस्‍ट ऑफिस की ब्रांच में कोई भी बालिग अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें ज्‍वाइंट अकाउंट के अलावा 10 साल के ज्‍यादा उम्र के बच्‍चों के माता-पिता या कानूनी गार्जियन सर्टिफिकेट खरीद सकता है. इसमें निवेश पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख तक निवेश पर टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. एनएससी में 5 साल के पहले विड्रॉल नहीं कर सकते हैं. कुछ विशेष परिस्थितियों में ही छूट है. सरकार स्माल सेविंग्स स्कीम पर 3 महीने बाद मिलने वाले ब्याज को रिवाइज करती है

NSC को किसी भी भारतीय डाकघर से खरीदा जा सकता है.ब्याज सालाना जमा किया जाता है लेकिन भुगतान मेच्योरिटी पर ही किया जाता है. NSC को सभी बैंकों और NBFC द्वारा लोन के लिए कोलैटरल या सिक्योरिटी के रूप में स्वीकार किया जाता है. निवेशक अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकता है. NSC को, जारी होने से लेकर मैच्योरिटी डेट के बीच एक बार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें