Post Office PPF Scheme: पैसा डबल करने वाली स्कीम, ₹10 हजार के निवेश पर मिलेगा ₹4.4 लाख; समझें कैलकुलेशन
Post Office PPF Scheme 2023: PPF स्कीम में निवेश की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है. स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट किए जा सकते हैं.
Post Office PPF Scheme 2023: फिल्मों में पैसा डबल करने वाली स्कीम के बारे में तो आपने जोरदार ठहाका लगाया होगा, लेकिन यह हकीकत है. पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में सालाना 10 हजार का निवेश आपको लखपति बना सकती है. इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Post Office PPF Scheme) है. तो फिर अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप 40 साल की उम्र तक लाखों कमाने का सपना है. तो यह सपना साकार कर सकते हैं. क्योंकि इस पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है. आसान भाषा में समझें तो लगभग जीरो रिस्क के साथ पैसे डबल हो जाएगा. चलिए समझते हैं कैसे...
Post Office PPF Scheme
हर साल निवेश: 10 लाख रुपए
अवधि: 20 साल
ब्याज दर: 7.1%
कुल निवेशित रकम: 2 लाख रुपए
कुल ब्याज से कमाई: 2,43,886 रुपए
मैच्योरिटी रकम: 4,43,886 रुपए
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम
PPF स्कीम में निवेश की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है. स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट किए जा सकते हैं. निवेश की शुरुआत निवेशक 50 रुपए के निवेश से किया जा सकता है. निवेश की रकम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन भी मिलता है. बता दें कि IT एक्ट के तहत ब्याज की रकम टैक्ट फ्री होती है.
PPF पर EEE टैक्स छूट का फायदा
PPF टैक्स की EEE की श्रेणी में आती है. मतलब योजना में किए गए पूरी रकम पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. इसके अलावा उस निवेश पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है. इसलिए लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स के हिसाब से PPF इन्वेस्टमेंट बढ़िया माना जाता है.
5 साल का लॉक इन पीरियड
प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.