Post Office MIS vs SCSS: एकमुश्त जमा पर कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज? ₹5 लाख के निवेश का समझें कैलकुलेशन
Post Office MIS vs SCSS: सीनियर सिटीजन के लिए बेहतर और सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) कई स्कीम ऑफर कर रही है.
Post Office MIS vs SCSS: सीनियर सिटीजन के लिए बेहतर और सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) कई स्कीम ऑफर कर रही है. Post Office मंथली इनकम स्कीम (Post Office Income Scheme), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) समेत अन्य कई अच्छे इनवेस्टमेंट ऑप्शन ऑफर कर रही है. इनके आधार पर निवेशक एक अच्छी रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते हैं.
Post Office MIS
सबसे पहले पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) के बारे में समझते हैं. इस स्कीम में एकमुश्त पैसा लगाकर हर महीने कमाई होती है. यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है. अच्छी बात यह भी है कि MIS पर मिलने वाले ब्याज बढ़कर 7.4% हो गया है.
MIS Calculator
एकमुश्त निवेश: ₹5 लाख
लॉक-इन पीरियड: 5 साल
ब्याज दर (सालाना): 7.4%
हर महीने इनकम: ₹3084
5 साल में ब्याज से कमाई: ₹185000
मंथली इनकम स्कीम की खास बातें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
- सिंगल अकाउंट से अधिकतम ₹4.5 लाख का निवेश किया जा सकता है.
- जॉइंट अकाउंट से अधिकतम ₹9 लाख का इनवेस्टमेंट कर सकते हैं.
-स्कीम में निवेश की शुरूआत हर महीने कम से कम ₹1000 से की जा सकती है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) को 60 साल से अधिक आयु वाले भारतीय नागरिकों के लिए बनाई गई है. इसे सरकरा द्वारा चलाई जाती है. खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है. हालांकि, इस अवधि को 3 साल के लिए और बढ़ाई भी जा सकती है. लेकिन केवल एक बार ही अवधि को बढ़ाई जा सकता है. इस पर सालाना 8.2% का ब्याज मिलता है.
SCSS Calculator
एकमुश्त निवेश: ₹5 लाख
अवधि: 5 साल
ब्याज दर (सालाना): 8.2%
ब्याज से तिमाही कमाई: ₹10250
5 साल में ब्याज से कमाई: ₹205000
SCSS से जुड़ी जरूरी बातें
- इस स्कीम में निवेश की शुरुआत ₹1000 से की जा सकती है
- स्कीम में अधिकतम ₹15 लाख का निवेश कर सकते हैं
- स्कीम में IT Act, 1961 के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक के टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:16 PM IST