Government Scheme: हर कोई चाहता है कि वो ऐसी जगह निवेश करें जहां उसका पैसा डबल हो जाए. अब इसके लिए कई तरह के फाइनेंशियल इन्‍स्‍ट्रमेंट्स हैं. इनमें से कुछ में रिस्‍क है, तो कुछ में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है. ऐसी ही एक स्‍कीम है पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Scheme) की किसान विकास पत्र (KVP). सरकार ने 1 अक्‍टूबर 2022 से इस स्‍कीम पर ब्‍याज भी बढ़ा दिया है.

अब 123 महीने में ₹1 लाख बन जाएंगे ₹2 लाख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान विकास पत्र (KVP) पर सरकार 1 अक्‍टूबर 2022 से सालाना 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. इसमें ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है. अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा 123 महीने में दोगुना हो जाएगा. मान लीजिए, आप इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 123 महीने (10 साल 3 महीने) बाद आपको 2 लाख रुपये गारंटीड मिलेंगे.

मिनिमम ₹1,000 कर सकते हैं निवेश

किसान विकास पत्र में आप मिनिमम 1,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, इसके बाद 100 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस स्‍कीम में मैक्सिमम निवेश पर कोई लिमिट नहीं है. सरकार किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट 1000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये, 50,000 रुपये के डिनॉमिनेशन में बेचती है. इस स्कीम के तहत आप चाहे कितने भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. 

1.5 लाख तक टैक्‍स डिडक्‍शन

किसान विकास पत्र में निवेश पर टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इसमें इनकम टैक्स कानून की धारा 80सी के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का लाभ ले सकते हैं. इसमें कुछ शर्तों के साथ प्रीमैच्योर क्लोजर की भी सुविधा मिलती है. अकाउंटहोल्डर 2 साल 6 महीने के भीतर भी अपना पैसा निकाल सकते हैं. इस योजना में कोई भी एक वयस्क निवेश कर सकता है. ज्‍वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है, लेकिन एक अकाउंट में तीन से ज्यादा लोग नहीं हो सकते. 10 साल से ऊपर के नाबालिग अपने नाम पर खुलवा सकता है.

इस स्‍कीम के लिए आपको सबसे पहले KVP आवेदन फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म पोस्‍ट ऑफिस की ब्रांच या ऑनलाइन भी मिल जाएगा. इसे भरकर आपको ब्रांच में जमा करना होगा. KYC के लिए आपको आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. KVP  सर्टिफिकेट कैश, चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये खरीद सकते हैं.