India Post Payments Bank Alert: एक सतर्क ग्राहक एक स्मार्ट ग्राहक होता है.  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईपीपीबी (IPPB) ने कहा, @IPPBOnline के नाम से फेक कॉल एक स्कैम है. उसने कहा, धोखाधड़ी गतिविधियों में बढ़ोतरी की वजह से जालसाज ग्रामीणों, आदिवासियों और कम पढ़े-लिखे लोगों के नाम पर, यह प्रलोभन देकर कि खाताधारकों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं के तहत मौद्रिक लाभ मिलेगा, फर्जी खाते खोलते हैं, बैंक खाताधारकों को अज्ञात व्यक्तियों के साथ अपना व्यक्तिगत विवरण साझा करते समय सावधान रहने की जरूरत है. इन खातों का उपयोग वास्तविक खाताधारकों की जानकारी से अलग विभिन्न साइबर अपराधों में अवैध धन के लेनदेन के लिए किया जाता है.

अलर्ट रहें, सतर्क रहें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

India Post Payments Bank ने ट्वीट कर कहा, कुछ स्कैमर्स/ फ्रॉर्डस्टर्स इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नाम पर फेक कॉल या धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजकर गोपनीय डिटेल्स या नौकरी दिलाने और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेट (BC) अप्वाइंटमेंट के लिए पैसे मांगते हैं. हम जनता से सतर्क रहने और ऐसे घोटालों का शिकार न होने का आग्रह करते हैं. ग्राहक अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी के साथ पर्सनल बैंकिंग डिटेल साझा करें. सुरक्षित रहें और बैंक सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें- इस प्राइवेट बैंक में सरकार और LIC बेचेंगे अपनी पूरी हिस्सेदारी, जनवरी तक बढ़ सकती है बोली लगाने की डेडलाइन

बाजार की मौजूदा हालत को देखते हुए Snapdeal ने लिया बड़ा फैसला, IPO की योजना टाली, DRHP लिया वापस

India Post Payments Bank खाता खोलने के बाद ग्राहक पहचान डाटा को समय-समय पर अपडेट करता है और ऐसे धोखेबाजों द्वारा दुरुपयोग से बचाने के लिए उनके लेनदेन की निगरानी भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: एक महीने में यह स्मॉलकैप मेटल स्टॉक 22% चढ़ा, आगे 62% रिटर्न के लिए लगाएं दांव, चेक करें TGT

बता दें कि भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100% निवेश के साथ संचार मंत्रालय के डाक विभाग के तहत India Post Payments Bank (IPPB) की स्थापना की गई है. आईपीपीबी को प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 1 सितंबर, 2018 को शुरू किया गया था. IPPB का उद्देश्य बिना बैंक खाता वाले और कम बैंक खाता वाले लोगों के लिए बाधाओं को दूर करना और 155,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 135,000) और 300,000 डाक कर्मचारियों वाले डाक नेटवर्क का लाभ उठाते हुए देश के हर कोने तक पहुंचना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें