24 लाख बोनस और 10 लाख का सम अश्योर्ड, जानें छोटे निवेश के साथ बड़ा फंड तैयार करने वाली ये शानदार स्कीम
रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्रोग्राम के अंडर पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना भी चलाई जाती है. इसमें आप छोटा निवेश करके भी बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. यहां जानिए कैसे?
अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं, जहां आपको बहुत बड़ा निवेश भी न करना पड़े और रिटर्न भी अच्छा मिले, तो आप पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं. इस योजना को पोस्ट की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्रोग्राम के अंडर चलाया जाता है. बता दें कि रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा 24 मार्च 1995 को लॉन्च की गई थी. उस समय इसके तहत 6 प्लान लॉन्च किए गए थे. ग्राम सुरक्षा योजना में आप छोटा निवेश करके भी बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. यहां जानिए इसके फायदे.
10 लाख का सम एश्योर्ड
ग्राम सुरक्षा योजना को होल लाइफ इंश्योरेंस के नाम से भी जाना जाता है. इसमें इन्वेस्ट करने वाले व्यक्ति को 80 वर्ष की उम्र तक इंश्योरेंस कवर मिलता है. हर दिन 50 रुपए के हिसाब से निवेश करके आप इस योजना के जरिए 35 लाख रुपए तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. इस स्कीम में मिनिमम सम अश्योर्ड 10 हजार रुपए और मैक्सिमम सम अश्योर्ड 10 लाख रुपए तक है. यहां आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को मिलती रकम
अगर policy लेने के बाद होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पैसा नॉमिनी को दिया जाता है. नॉमिनी न होने पर कानूनी उत्तराधिकारी को दिया जाता है. नॉमिनी पॉलिसी को क्लेम करके पूरी जमा राशि बोनस के साथ प्राप्त कर सकता है. इतना ही नहीं निवेशक चाहे तो इस प्लान को मैच्योरिटी से पहले भी सरेंडर कर सकता है. लेकिन 5 साल से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको बोनस के फायदे नहीं मिलते हैं.
लोन की सुविधा
ग्राम सुरक्षा योजना योजना में लोन की भी सुविधा दी जाती है. निवेश के 4 साल बाद ही आप लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में निवेश करने के लिए उम्र सीमा 19 साल से 55 साल तक है. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना प्रीमियम भरना होगा
अगर आप 19 साल से निवेश शुरू करते हैं और 50 साल की मैच्योरिटी वाला प्लान चुनते हैं तो आपको हर महीने 1666 रुपए + GST प्रीमियम के तौर पर चुकाने पड़ेंगे. वहीं 55 साल के लिए हर महीने 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1436 रुपए और 60 साल की मैच्योरिटी प्लान के लिए हर महीने 1388 रुपए का प्रीमियम भरना पड़ेगा. आपको 55 साल पर 31.60 लाख रुपए, 58 साल पर 33.40 लाख रुपए और 60 साल पर 34.60 लाख रुपए का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
ऐसे बनेंगे 34 लाख
पोस्ट ऑफिस की ओर से इस प्लान पर सालाना बोनस के रूप में प्रति 1 हजार रुपए के सम अश्योर्ड पर 60 रुपए बोनस ऑफर किया जा रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो 10 लाख के सम एश्योर्ड पर सालाना 60,000 रुपए बनेंगे. ऐसे में अगर आप 20 साल की उम्र पर 60 साल की मैच्योरिटी वाला प्लान चुनेंगे, तो आपको सालाना 60,000 रुपए बोनस मिलेगा. इस तरह 40 साल में आपको 24 लाख रुपए बोनस के रूप में प्राप्त होंगे. इसके अलावा मैच्योरिटी पर 10 लाख का सम एश्योर्ड मिलेगा. 24 लाख और 10 लाख मिलाकर कुल 34 लाख रुपए आपको मिलेंगे.