यंग इन्‍वेस्‍टर्स भले ही आज  म्‍यूचुअल फंड जैसी स्‍कीम्‍स पर पैसा लगाने में यकीन रखते हों, लेकिन बड़े बुजुर्ग आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit- FD) को ही निवेश का सबसे बढिया जरिया मानते हैं. इसकी वजह है कि एफडी में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. इसमें शेयर बाजार‍ की तरह जोखिम नहीं होते और फिक्‍स रिटर्न की गारंटी होती है. बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट में 7 दिन से लेकर 10 साल तक पैसा निवेश किया जा सकता है. लेकिन एफडी के लिए पैसा बैंक में जमा कराया जाए या पोस्‍ट ऑफिस में, ये बड़ा सवाल है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंकों की ब्‍याज दरों की करें तुलना

अगर आप किसी बैंक में एफडी करवाने पर विचार कर रहे हैं तो पहले आपको बैंक एफडी की ब्‍याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. आमतौर पर लोग सरकारी बैंकों पर ज्‍यादा भरोसा करते हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक यहां जानिए सरकारी और प्राइवेट बैंकों की एफडी पर लगने वाली ब्‍याज दर-

  • सरकारी बैंकों में अगर स्‍टेट बैंक की बात करें तो  सामान्‍य लोगों के लिए एफडी पर ब्‍याज दर सामान्‍य लोगों के लिए 2.90% से 5.65% है ज‍बकि सीनियर सिटीजन के लिए 3.40% के बीच 6.45% है. 
  • पंजाब नेशनल बैंक में एफडी ब्‍याज दर सामान्‍य लोगों के लिए 3.00% से 6.10% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.50% से 6.60% है.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में सामान्‍य लोगों के लिए 3.00% से 5.50% और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 3.50% to 6.50% है.
  • केनरा बैंक में सामान्‍य लोगों के लिए एफडी ब्‍याज दर 2.90% से 6.00% तक और सीनियर सिटीजन के लिए 2.90% से 6.50% के बीच है.
  • वहीं प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी की सामान्‍य लोगों के लिए एफडी ब्‍याज दर 2.75% से 6.10% तक और सीनियर सिटीजन के लिए 3.25% से 6.60% के बीच है.
  • एक्‍सेस बैंक में सामान्‍य लोगों के लिए 2.75% से 5.75% और सीनियर सिटीजन के लिए 2.75% से 6.50% है.
  • कोटक म‍हिंद्रा बैंक में सामान्‍य लोगों के लिए एफडी ब्‍याज दर 2.50% to 6.10% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.00% to 6.60% के बीच है.

पोस्‍ट ऑफिस की ब्‍याज दरें

अब बात करते हैं पोस्‍ट ऑफिस की तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए होता है. इंडिया पोस्‍ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से सभी के लिए इंटरेस्‍ट रेट्स अलग-अलग हैं जैसे - 

एक साल के डिपॉजिट पर – 5.50 फीसदी ब्याज

दो साल के डिपॉजिट पर – 5.70 फीसदी ब्याज

तीन साल के डिपॉजिट पर – 5.80 फीसदी ब्याज

पांच साल के डिपॉजिट पर – 6.70 फीसदी ब्याज