Small Savings: गारंटीड रिटर्न वाली PPF Vs KVP Vs FD Vs NSC स्कीम में कितने दिनों मे पैसे होंगे डबल? यहां जानें
Post office small savings scheme: निवेशकों के मन में किसी भी स्कीम में पैसे लगाते समय यह सवाल जरूर आता है कि यहां कितने दिनों में पैसे डबल हो जाएंगे. इन्हीं सवालों के लिए हम आपके लिए हैं, सुरक्षित निवेश के साथ रिटर्न की गारंटी और पैसा डबल करने वाली स्कीम्स.
Post Office Small Savings: निवेश की शुरुआत करने वाले अक्सर ये सोचते हैं कि उनका पैसा दोगुना कैसे होगा? कितने दिन पैसा डबल होगा? ऐसी कौन सी स्कीम है, जहां तेजी से पैसा डबल (Double your money) होता है? इन्हीं सवालों के लिए हम आपके लिए हैं, सुरक्षित निवेश के साथ रिटर्न की गारंटी और पैसा डबल करने वाली स्कीम्स. पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) निवेशकों को रिटर्न की गारंटी देती हैं. PPF, KVP, FD, NSC या नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम पर तय ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी तक रिटर्न मिलता है.
कहां इन्वेस्टमेंट है सेफ?
PPF की बात करें तो समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है. फिलहाल, पीरियड में पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में आपके पैसों पर सरकार की गारंटी होती है और यहां निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है. कुछ स्कीम की मैच्योरिटी 1 साल से 5 साल तो कुछ स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बढ़ावा देती हैं, जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड. निवेशकों के मन में किसी भी स्कीम में पैसे लगाते समय यह सवाल जरूर आता है कि यहां कितने दिनों में पैसे डबल हो जाएंगे.
रुल ऑफ 72 से करें कैलकुलेट
रुल ऑफ 72 (Rule of 72) को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 9 फीसदी मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 9 का भाग देना होगा. 72/9= 8 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 8 साल में दोगुने हो जाएंगे.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्याज दर: 7.1%
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/7.1= 10.14 साल, यनी करीब 120 महीने
खास बात: लंबी अवधि के निवेश को बढ़ाने वाली स्कीम है. मैच्योरिटी 15 साल होती है. कम से कम 500 रुपए सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश किया जा सकता है. सालभर में 12 इंस्टालमेंट में पैसे जमा करने की सुविधा मिलती है. सिर्फ सिंगल अकाउंट खोलने की सुविधा है. निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत छूट मिलती है. मैच्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री है.
किसान विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 6.9%
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/6.9= 10.43 साल, यानी 124 महीने
खास बात: यहां कम से कम 1000 रुपए निवेश के साथ अकाउंट खोला जा सकता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है, जिसमें 3 एडल्ट शामिल हो सकते हैं.
5 साल की टाइम डिपॉजिट (FD)
ब्याज दर: 6.7%
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/6.8= 10.74 साल यानी करीब 128 महीने
खास बात: टाइम डिपॉजिट में भी सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा है. मिनिमम 1000 रुपए के निवेश के साथ यह अकाउंट किसी भी ब्रॉन्च में खोला जा सकता है. निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. 5 साल की FD पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत छूट भी मिलती है.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 6.8%
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/6.8= 10.58 साल, यानी करीब 126 महीने
खास बात: NSC के तहत सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. पोस्ट ऑफिस में मिनिमम 1000 रुपए के निवेश के साथ यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 AM IST