इन दिनों ज्यादा-ज्यादा से लोगों को अपनी ओर खिंचने में बैंकों में मानो एक होड़ सी लगी हुई है. बैंक ज्यादा से ज्यादा ब्याज का ऑफर करते हुए नई-नई स्कीम लॉन्च कर रहे हैं. पिछले दो हफ्तों के दौरान सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) लॉन्च किए हैं. बैंकों ने इन एफडी में ज्यादा ब्याज के साथ कई और ऑफर भी दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एफडी (FD) लॉन्च की है. इसमें सामान्य एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. 

लेकिन पोस्ट ऑफिस (Post Office) अभी भी ज्यादा रिटर्न के मामले में बैंकों से आगे बना हुआ है. डाक घर की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में बैंकों की इन तमाम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं या आप अपने माता-पिता के लिए किसी अच्छे निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आपको 7.4 फीसदी ब्याज का ऑफर दिया जा रहा है. इस स्कीम में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है. इसमें आप 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस ब्याज पर टैक्स देना होता है.

कौन खोल सकता है फिस्क्ड डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन एफडी के लिए 60 साल या उससे अधिक आयु के लोग इस स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अकाउंट खोल सकते हैं. स्वैच्छिक रिटायरमेंट (VRS) लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वह भी इस स्कीम में अकाउंट खोल सकता है. 

- इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं.

-  इस स्कीम में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है. 

- इस स्कीम के तहत ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं. 

- इस स्कीम में ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है. 

- फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है.

- मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. 

- ब्याज अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर व जनवरी के पहले कार्यदिवस में ट्रांसफर किया जाता है.

- प्रीमैच्योर पैसा निकालने पर 1.5 परसेंट का चार्ज लिया जाता है. 

- सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं.

 

बता दें कि हाल ही में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक, एचडीएफसी बैंक ने कछ फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हैं, जिनमें ज्यादा ब्याज के साथ कई और ऑफर दिए गए हैं. जैसे येस बैंक ने एक लाख रुपये की एफडी पर 25000 रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस भी ऑफर किया है.