Post Office Scheme: हर दिन एक छोटी बचत को आदत बना लिया जाए और सरकारी स्‍कीम्‍स में निवेश किया जाए तो बिना जोखिम के गारंटीड फंड बनाया जा सकता है. कई ऐसी सरकारी स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें महज 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. रिस्‍क फ्री और निश्चित कमाई कराने वाली ऐसी ही एक स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) है. हर दिन अगर आप 100 रुपये बचत का लक्ष्‍य रखते हैं, तो महीने में करीब 3000 रुपये आसानी से जमा कर लेंगे. अगर इस रकम को हर महीने पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में जमा करें, तो अगले पांच साल में यह रकम 2 लाख रुपये से ज्‍यादा हो जाएगी.

₹100 बचत का कमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस की RD स्‍कीम में हर महीने जमा करने से मैच्‍योरिटी पर एक अच्‍छा कार्पस बन जाता है. पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, पोस्‍ट ऑफिस में 100 रुपये से RD अकाउंट खुलवाया जा सकता है. एक बार 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10-10 रुपये के मल्‍टीपल में आगे डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.

1 जनवरी 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की RD स्‍कीम पर 5.8 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इसमें ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है. इसमें अगर हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं, तो पांच साल (60 महीने) में मैच्‍योरिटी के बाद आपको करीब 2.10 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज की इनकम 29 हजार से ज्‍यादा होगी.

RD पर मिल जाता है लोन

पोस्‍ट ऑफिस में RD अकाउंट पर आप किसी जरूरत के समय लोन ले सकते हैं. नियम के मुताबिक, 12 किस्‍त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. लोन रिपेमेंट एकमुश्‍त या किस्‍तों में करने की सुविधा है. लोन की ब्‍याज दर आरडी पर मिलने वाले ब्‍याज से 2 फीसदी ज्‍यादा होगा. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है.

वहीं, मैच्‍योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है.इसमें एक व्‍यक्ति कितना भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्‍यक्तियों तक ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. माइनर के लिए गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस के आरडी में 3 साल बाद प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर किया जा सकता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें