POTD vs Bank FDs: छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में लगातार तीन बार बढ़ोतरी होने से पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post office term deposits) एक बार फिर बैंक एफडी के मुकाबले में खड़ी हो गई हैं. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के तहत पोस्ट ऑफिस में दो साल की टर्म डिपॉजिट पर 6.9% ब्याज मिल रहा है जो अधिकांश बैंकों की तरफ से समान मैच्योरिटी पीरियड वाली जमाओं पर दी जाने वाली दर के बराबर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक (RBI) ने मई, 2022 में रेपो रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया था और तब से यह 4% से बढ़कर 6.50% हो चुकी है. इसका असर यह हुआ कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बैंकों ने अधिक वित्त जुटाने के लिए खुदरा जमाओं पर ज्यादा ब्याज देना शुरू कर दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि मई, 2022 से फरवरी, 2023 के दौरान बैंकों की नई जमाओं पर वेटेज एवरेज डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट रेट (WADTDR) 2.22% तक बढ़ गई.

ये भी पढ़ें- पान मसाला पर टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लागू किया नया फॉर्मूला, जानिए सबकुछ

वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में बैंकों का जोर थोक जमाओं (Bulk Deposits) पर अधिक था. लेकिन दूसरी छमाही में उनकी प्राथमिकता बदली और खुदरा जमा जुटाने पर उन्होंने अधिक ध्यान दिया. ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना इसी का हिस्सा रहा.

सरकार करती छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों का फैसला

सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (SSIs) के लिए ब्याज दरें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.1-0.3%, जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 0.2-1.1% और अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए 0.1-0.7% तक बढ़ा दीं. इसके पहले छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें लगातार 9 तिमाहियों से अपरिवर्तित बनी हुई थीं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही से 2022-23 की दूसरी तिमाही तक इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों का फैसला सरकार करती है. इनका निर्धारण तुलनीय मैच्योरिटी वाली गवर्नमेंट सिक्योरिटीज पर मिलने वाले यील्ड्स से जुड़ा होता है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर की महिला ने भरी ऊंची उड़ान! महज 1500 रुपये से शुरू किया ये काम, अब ₹3 करोड़ के पार पहुंचा सालाना कारोबार

पोस्ट ऑफिस में 2 साल के टर्म डिपॉजिट की दर 6.9%

रिजर्व बैंक ने कहा, बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट दरें अब पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट दरों की तुलना में प्रतिस्पर्धी रूप से निर्धारित हैं. रिजर्व बैंक के मुताबिक, 1 से 2 साल की मैच्योरिटी वाली बैंक खुदरा जमा पर WADTDR फरवरी, 2023 में 6.9% हो गया जबकि सितंबर, 2022 में यह 5.8% और मार्च, 2022 में 5.2% था.

लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर लगातार तीन बार बढ़ने के बाद द्विवर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर अब 6.9% का रिटर्न मिल रहा है. यह दर सितंबर, 2022 में 5.5 थी.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर के किसानों ने पेश की मिसाल, गेहूं-धान को छोड़ अब इस चीज की खेती से कर रहे लाखों की कमाई

एसबीआई की एफडी दरें

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की जमा पर 6.8% ब्याज दे रहा है. वहीं 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की जमा पर एसबीआई की ब्याज दर 7% है. बैंकों ने मई, 2022-मार्च, 2023 के दौरान नीतिगत रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क-आधारित लेंडिंग रेट्स (EBLR) में 2.50% तक की बढ़ोतरी की है.  इस दौरान लोन मूल्य निर्धारण के आंतरिक मानक एमसीएलआर में 1.40% की बढ़ोतरी हुई.

ये भी पढ़ें- किसानों को बंपर कमाई का मौका! मूंग बीज पर 75% सब्सिडी दे रही है ये राज्य सरकार, जानें कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)