पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं यह सेविंग/करेंट अकाउंट, मिलती हैं कई सुविधाएं
Post Office: इंडिया पोस्ट की इकाई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) भी सेविंग और करंट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है. भारतीय डाक के पास 1.5 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस और तीन लाख से भी ज्यादा डाकिये के नेटवर्क है.
Post Office: देशभर में 1.5 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस और तीन लाख से भी ज्यादा डाकिये के नेटवर्क वाला भारतीय डाक (India Post) बचत खाता यानी सेविंग अकाउंट उपलब्ध कराता है. छोटी बचत योजना पोर्टफोलियो के तहत इसे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account) कहते हैं. इसी तरह, इंडिया पोस्ट की इकाई भारतीय डाक पेमेंट बैंक (IPPB) भी सेविंग और करंट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है.
इंडिया पोस्ट मेल डिलीवरी, सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं और बिल कलेक्शन के तहत कई सेवाएं प्रदान करता है. भारतीय डाक पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) सेविंग और करंट खाते, फंड ट्रांसफर और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सेवाओं के साथ-साथ बिल//यूटिलिटी पेमेंट सर्विस की सुविधा मिलती है.
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के लिए एक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है. आप 20 रुपये देकर खाता खोल सकते हैं. हालांकि आपको इसमें न्यूनतम 50 रुपये बैलेंस हमेशा बरकरार रखना होगा. इसमें आपको चेक सुविधा नहीं मिलेगी. भारतीय डाक की वेबसाइट के मुताबिक, चेक सुविधा पाने के लिए आपको अकाउंट खोलने के लिए 500 रुपये देने होंगे और न्यूनतम बैलेंस भी 500 रुपये बरकरार रखना होगा
पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भी डाक विभाग के तहत संचालित होता है, भुगतान बैंक की वेबसाइट- www.ippbonline.com के अनुसार, तीन प्रकार के बचत बैंक खाते प्रदान करता है: नियमित, डिजिटल और बुनियादी. इन खातों की खास विशेषताएं हैं. सभी तीन प्रकार के IPPB सेविंग बैंक खातों को पैसों को लेकर किसी स्पेशल बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है. इसका अर्थ है कि खाता जीरो बैलेंस के साथ संचालित किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक करंट अकाउंट
भारतीय डाक पेमेंट बैंक के करंट अकाउंट जीरो बैलेंस के साथ ओपन किया जा सकता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कैश निकालने और जमा करने की आजादी मिलती है. IMPS के जरिये इंस्टैंट फंड ट्रांसफर सुविधा मिलती है. हर महीने फ्री में ई-स्टेटमेंट ले सकते हैं. साथ ही बिल पेमेंट और रीचार्ज की भी सुविधा है. रिक्वेस्ट पर चेक बुक सुविधा भी ले सकते हैं.