Post Office में NSC देता है गारंटीड रिटर्न, जितनी मर्जी उतने अकाउंट खोलने की सुविधा, जानें लेटेस्ट ब्याज दर
National Savings Certificates: दूसरे स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा की जाती है लेकिन एनएससी में निवेश के समय ब्याज दर पूरे मेच्योरिटी पीरियड तक के लिए एक ही रहती है.
आप 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. (ज़ी बिज़नेस)
National Savings Certificates: छोटी बचत योजनाओं में एक खास सेविंग स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificates) यानी एनएससी (NSC). इस निवेश विकल्प की मेच्योरिटी पांच साल की होती है. इसमें रिटर्न की गारंटी होती है. आप एनएससी (NSC) में निवेश पर इनकम टैक्स (Income Tax) कटौती का फायदा भी ले सकते हैं. ब्याज दर की बात करें तो दूसरे स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा की जाती है लेकिन एनएससी में निवेश के समय ब्याज दर पूरे मेच्योरिटी पीरियड तक के लिए एक ही रहती है.
एनएससी में न्यूनतम निवेश राशि (Minimum investment amount in NSC)
नए निवेशकों के लिए एनएससी (NSC) पर फिलहाल ब्याज दर 6.8% सालाना है. एनएससी में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है और आप 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. बता दें कि हर साल निवेशक को ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता है, लेकिन यह जमा हो जाता है. NSCs के पास 5 साल की लॉक-इन पीरियड है.
इनकम टैक्स में भी मिलती छूट (Income tax Exemption in NSC)
अगर आप एनएससी में निवेश करते हैं तो आप इनकम टैक्स की धारा 80सी (Section 80C of Income Tax) के तहत एनएससी में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर टैक्स छूट पा सकते हैं. टैक्सेबल इनकम होने पर कुल आय में से राशि काट ली जाती है. इनकम टैक्स के संदर्भ में NSC पर सालाना अर्जित ब्याज को निवेशक की ओर से पुनर्निवेशित माना जाता है और वह 1.5 लाख की कुल सीमा के भीतर धारा 80C के तहत टैक्स कटौती के योग्य हो जाता है.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
इस राशि का नहीं होगा फिर से निवेश (This amount will not be reinvested)
अगर आपने एनएससी में निवेश किया है तो मेच्योरिटी के पांचवें साल या अंतिम साल में राशि का दोबार निवेश नहीं किया जा सकता है. फाइनल ईयर में एनएससी से मिले ब्याज की राशि को सर्टिफिकेट होल्डर के आय में जोड़ी जाती है और उसके मुताबिक टैक्स लागू होता है. एनएससी के बेस पर आप लोन ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
03:12 PM IST