Post Office Gram Suraksha Yojana: देश में एक बड़ी आबादी किसानों की है और आज देश में करोड़ों किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. समय-समय सरकार किसानों के लिए कई बचत योजनाओं को पेश करती है. इसी कड़ी में इंडिया पोस्ट ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए हाई रिटर्न देने वाले अलग-अलग रिस्क फ्री बचत योजनाएं बनाई है. ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई कई ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं में सबसे लोकप्रिय है. आइए जानते हैं ग्राम सुरक्षा स्कीम के बारे में सबकुछ.

ग्राम सुरक्षा योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राम सुरक्षा योजना पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Rural Postal Life Insurance) के तहत चलाया जाता है. इस स्कीम में आप हर दिन 50 रुपये निवेश करके मैच्योरिटी पर 35,00,000 रुपये की रकम पा सकते हैं. इस स्कीम को खासतौर पर ग्रामीण आबादी के लिए बनाया गया है.

कौन कर सकता है निवेश?

ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम में कोई भी 19 साल से 55 साल की उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में न्यूनतम सम एश्योर्ड 10,000 रुपये है और अधिकतम 10 लाख रुपये है. इस स्कीम में प्रीमियम मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर जमा कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी रकम 

अगर व्यक्ति इस स्कीम में हर महीने 1,500 रुपये यानी रोजाना महज 50 रुपये लगाता है तो उसे स्कीम के मैच्योर होने पर 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है. अगर आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1,515 रुपये प्रीमियम भरना होगा. वहीं, 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये हर महीने जमा करने होंगे. 

लोन की सुविधा 

इस स्कीम में निवेश करने वालों को चार साल बाद लोन की सुविधा मिलती है. अगर किसी पॉलिसीधारक को इसे सरेंडर करना है, तो पॉलिसी के शुरू होने की तारीख के तीन साल बाद इसे सरेंडर कर सकता है. इस स्कीम में निवेश पर पांच साल के बाद बोनस भी मिलता है.

कब मिलेगा पैसा

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने वाले लाभार्थी को 80 साल की आयु पूरी करने पर पॉलिसी की पूरी रकम यानी 35 लाख रुपये सौंप दिए जाते हैं, लेकिन कई लोग पहले भी आवश्यकता पड़ने पर राशि की मांग करते हैं. ऐसे में नियमों के मुताबिक, 55 साल के निवेश पर 31 लाख 60,000 रुपये, 58  साल के निवेश पर 33 लाख 40,000 रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी पर 34 लाख 60,000 रुपये का लाभ मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें