Post Office FD: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद हाल के दिनों में कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने सावधि जमा यानी एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. यानी पहले के मुकाबले इनकी एफडी पर ब्याज ज्यादा ऑफर किए जा रहे हैं. बावजूद इसके लिए पोस्ट ऑफिस एफडी के तौर पर पहचानी जाने वाली पोस्ट टाइम डिपोजिट (Post Office time deposit) स्कीम 5 बड़े और दिग्गज बैंक पर भारी पड़ रही है. एक साल की एफडी पर अगर हम विचार करें तो पोस्ट ऑफिस पांच बड़ें बैंकों से आगे है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई की एफडी

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी एक साल से 2 साल से कम के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (SBI Domestic term deposits) फिक्स्ड डिपोजिट पर 5.10 प्रतिशत की ब्याज दर लागू है.

एचडीएफसी बैंक की एक साल की एफडी

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में अगर आप एक साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको फिलहाल सालाना 5.10 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाएगा. यह दर 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर लागू है. 

पंजाब नेशनल बैंक की एफडी

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 2 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए एक साल की एफडी कराते हैं तो सालाना 5.10 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है.

आईसीआईसीआई बैंक की फिक्स्ड डिपोजिट

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 2 करोड़ रुपये से कम की रकम की 1 साल से 389 दिन के लिए एफडी कराते हैं तब भी आपको सालाना 5.10 प्रतिशत ब्याज दर ही ऑफर की जा रही है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) तो 2 करोड़ रुपये से कम की रकम की एफडी ब्याज कम दे रहा है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप एक साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको सालाना 5.0 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा. यानी उपर्युक्त बैंकों से भी कम रिटर्न है.

पोस्ट ऑफिस एफडी या टाइम डिपोजिट स्कीम इन सब पर भारी

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अगर आप एक साल के लिए टाइम डिपोजिट स्कीम Post Office time deposit interest rate) में निवेश करते हैं तो फिलहाल आपको 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर के तौर पर रिटर्न मिल रहा है. यह रेट उपर्युक्त पांचों बैंकों की एक साल की एफडी पर मिल रहे ब्याज से ज्यादा है.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें