सुरक्षित निवेश के लिहाज से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को काफी अच्‍छा माना जाता है. जो लोग निवेश में किसी तरह का रिस्‍क लेना पसंद नहीं करते हैं, उनके लिए एफडी एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. एफडी में एक अच्‍छी बात ये है कि आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक का टेन्‍योर अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं. लेकिन अगर आप 5 सालों के लिए 5 साल की एफडी करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट का ऑप्‍शन भी चुन सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एफडी का विकल्‍प आपको बैंक और पोस्‍ट ऑफिस दोनों जगहों पर मिल जाएगा, लेकिन एनएससी का विकल्‍प आपको पोस्‍ट ऑफिस में मिलेगा. 5 साल की एनएससी में मौजूदा समय में 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. साथ ही आपको टैक्‍स बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 

पोस्‍ट ऑफिस FD पर कितना रिटर्न

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस में एफडी करवाते हैं तो एक साल की एफडी पर आपको 6.9%, दो साल की एफडी पर 7.0%, तीन साल की एफडी पर 7.1% और 5 साल की एफडी पर 7.5% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. एफडी कैलकुलेटर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 1 लाख रुपए के निवेश पर एक साल में 6.9 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर 1,07,081 रुपए, 7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से दो साल में 1,14,888 रुपए, 7.1 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से तीन साल में 1,23,508 रुपए और 5 सालों में 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 1,44,995 रुपए मिलेंगे. बता दें कि पांच साल की एफडी पर भी टैक्‍स बेनिफिट्स मिलते हैं.

NSC पर कितना रिटर्न

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस एफडी की बजाय एनएससी में निवेश करते हैं तो इसमें आपको 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. एनएससी में 1 लाख रुपए का निवेश करने पर 7.7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 44,903 रुपए आपको सिर्फ ब्‍याज के रूप में मिलेंगे. इस तरह कुल 1,44,903 रुपए मैच्‍योरिटी पीरियड में मिलेंगे. एनएससी में 80C के तहत टैक्‍स बेनिफिट्स मिलते हैं.

एनएससी में कौन कर सकता है निवेश

एनएससी अकाउंट कोई भी खुलवा सकता है. बच्चे के नाम पर भी उसके माता-पिता या अभिभावक की ओर से NSC खरीदे जा सकते हैं, वहीं 10 साल से ऊपर का बच्चा खुद भी अपने नाम NSC खरीद सकता है. दो से तीन लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. NSC में मिनिमम 1000 रुपए का निवेश करना है. उसके बाद 100 के मल्‍टीपल में सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. इसमें नि‍वेश करने की कोई सीमा नहीं है.