PNB Pre-Approved Personal Loan: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने खाताधारकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. इमर्जेंसी में पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाए तो खाताधारक बैंक के पीएनबी वन ऐप (PNB One App) के जरिए 4 क्लिक और सिंगल OTP के जरिए फटाफट लोन ले सकते हैं. बैंक की ओर से खाताधारकों को इंस्टैंट लोन की सुविधा दी जा रही है. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंगल ओटीपी में पाएं इंस्टैंट लोन

PNB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, अचानक फंड की जरूरत में? प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पर भरोसा करें! पीएनबी वन मोबाइल ऐप के जरिए सिंगल ओटीपी के साथ फंड प्राप्त करें. इंट्रेस्टेड? आवेदन करने के लिए http://instaloans.pnbindia.in पर जाएं या 18001802222 पर कॉल करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन, सामान्य तौर पर अलग-अलग पर्सनल जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि शिक्षा, मेडिकल ट्रिटमेंट, शादी, यात्रा आदि से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए. ये अनसिक्योर्ड लोन हैं और इसमें किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं है. इसलिए, ये लेंडर्स के लिए जोखिम भरे होते हैं और इसकी ब्याज दर अधिक होती है. 

 

OTP भरें, खाते में पैसे पाएं

PNB के प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए खाताधारकों को सिर्फ एक OTP दर्ज करना है और इसके साथ ही अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स देनी है. इसके बाद में लोन के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. इस लोन के लिए किसी पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं है.