PMJDY Account; Lockdown में सरकार ने महिला जनधन खाता धारकों की काफी मदद की है. सरकार ने फौरी तौर पर उनके खातों में कुछ रकम ट्रांसफर की है ताकि तालाबंदी में दाल-रोटी चल सके. अगर आप भी जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो यह काफी आसान है. इसे घर के पास के किसी भी सरकारी बैंक में जाकर खुलवाया जा सकता है. खास बात यह है कि अगर आपके पास कोई जरूरी दस्‍तावेज मसलन Pan Card, aadhaar नहीं है तो भी यह अकाउंट खुल जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत Direct benefit transfer से लगभग 39 करोड़ लोगों को कैश मदद की गई है. अब तक इसके लिए 34,800 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. इसमें 20.05 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपये की पहली किस्त के तौर पर 10,025 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. वहीं, 5.57 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खाते में दूसरी किस्त के तौर पर कुल 2,785 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

क्‍या है नियम

> जनधन खातों के लिए RBI ने गाइडलाइन बनाई है. इसके मुताबिक अगर किसी नागरिक के पास Voter id कार्ड, Pan, Aadhaar समेत कोई भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट नहीं हैं, तब भी वह खाता खोल सकता है. 

> पास के बैंक की ब्रांच में जाकर खाता खुलवाने के लिए बैंक अधिकारी की मौजूदगी में सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्रॉफ देना होगा. 

फोटो पर sign या अंगूठा लगा होना चाहिए. फिर बैंकर अकाउंट खोल देता है. 

> फिर खाता चालू रखने के लिए 12 महीने के अंदर कोई भी Valid डॉक्यूमेंट बनवाकर बैंक में जमा करना होता है, जिसके बाद यह खाता चलता रहेगा.

Zee Business Live TV

Valid document

Aadhaar card

Pan card

Voter id

Driving licence

Passport

Nrega Job card

जनधन खातों में मिलती हैं ये सुविधाएं

सरकार की ओर से खोले गए जीरो बैलेंस जनधन खातों में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इनमें आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility) के साथ-साथ रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है. इस कार्ड पर आपको 1 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री (Free Accident Insurance) का लाभ भी मिलता है. अगर आप चेकबुक लेना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपको अपने खाते में कुछ राशि हमेशा बनाकर रखनी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको चेकबुक मिलने में परेशानी हो सकती है.